Weather In Up: सर्द और शुष्क पछुआ हवा के प्रभाव से प्रदेश के तापमान में पिछले कुछ दिनों से गिरावट महसूस की जा रही है. एक-दो दिन और मामूली गिरावट के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, दो दिन बाद से तापमान में आ रही गिरावट थम सकती है और इसके बाद तापमान में आंशिक वृद्धि भी दर्ज की जा सकती है. बुधवार को प्रदेश में दिन के तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट के आसार हैं. सुबह कोहरा और दिन में कई जगह धुंध बनी रहने की संभावना है.
वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में इस समय कोई सक्रिय तंत्र नहीं है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट का क्रम जारी है और बुधवार व बृहस्पतिवार को भी यह जारी रह सकता है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एक-दो दिन के दौरान तापमान में मामूली गिरावट के बाद इसमें क्रमिक बढ़ोत्तरी के साथ कोहरे में घनत्व में थोड़ी कमी आने से कुछ स्थानों पर सुबह हल्का से मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना है.
दिन चढ़ने पर कोहरा छंटने के बावजूद धुंध बनी रहने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह बरेली और कुशीनगर में 400 मीटर की न्यूनतम दृश्यता के साथ मध्यम कोहरा दर्ज की किया गया। गोरखपुर, आगरा, मुरादाबाद, अयोध्या, वाराणसी, आजमगढ़, अलीगढ़, अमेठी, बलिया एवं प्रयागराज में भी हल्का कोहरा दर्ज किया गया। आगरा, गोरखपुर और अलीगढ़ में दृश्यता 500 मीटर जबकि लखनऊ में दृश्यता 1000 मीटर दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दिन के तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट हो सकती है. बुधवार से रात के तापमान में भी कमी आ सकती है. शुक्रवार से तापमान में आंशिक वृद्धि के आसार हैं.

