Australia: दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में गर्मी का प्रकोप जारी है. इस बढ़ते तापमान के बीच विक्टोरिया राज्य में आग ने तांडव मचाया हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही हजारों घरों में अंधेरा छा गया है.
विक्टोरिया की प्रीमियर जैसिंटा एलन ने बताया कि 60 साल के एक आदमी की मौत शुक्रवार दोपहर मेलबर्न से 110 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में हारकोर्ट शहर के पास उसकी कार में हुई.उन्होंने कहा कि शख्स की मौत सीधे तौर पर आग से जुड़ी नहीं थी, बल्कि आग लगने की जगह के पास हुई.
सुरक्षित बचाए गए अन्य तीन लोग
इसके अलावा, मेलबर्न से 120 किलोमीटर उत्तर में लॉन्गवुड शहर के पास शुक्रवार को लापता अन्य तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. दरअसल, लापता हुए शख्स का घर राज्य की सबसे भयानक आग में तबाह हो गया था.
वहीं, स्थानीय अग्निश्मन अधिकारियों ने जानकारी दी कि आग बुझाते समय तीन फायर फाइटर घायल हो गए. एलन ने कहा कि शनिवार सुबह तक विक्टोरिया में 10 जगहों पर बड़ी आग लगी हुई थीं और अधिकारी 20 और जगहों पर कड़ी नजर रख रहे थे.
200 जगहों पर लगी आग
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को विक्टोरिया में कुल 200 जगहों पर आग लगी थी. आग लगने का मुख्य कारण तापमान का 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होना था. एलन ने शनिवार को कहा कि अधिकारियों का मानना है कि 300,000 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन जल गई है और 38,000 घरों और कारोबार में बिजली नहीं है.
और भी फैल सकती है आग
शनिवार को तापमान में गिरावट आई, लेकिन अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि तेज हवाओं की वजह से आग फैलती रहेगी. इमरजेंसी मैनेजमेंट अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि विक्टोरिया राज्य में कम से कम 120 इमारतें आग से नष्ट हो गई हैं और जानवरों का भी काफी नुकसान हुआ है.
राज्य सरकार ने 19 इलाकों में आपदा की स्थिति घोषित कर दी है, जिससे अधिकारियों को आग बुझाने, आवाजाही को कंट्रोल करने और लोगों को निकालने के लिए निजी संपत्तियों पर कब्जा करने की अनुमति मिल गई है.
इसे भी पढें:-भारत आज एक ऐतिहासिक यात्रा की दहलीज पर खड़ा है, व्यापार शुल्क के बढ़ते खतरों के बीच PM के प्रधान सचिव का आया बयान

