Deoria News: देवरिया हत्याकांड मामले में अभी नहीं चलेगा बाबा का बुलडोजर, जानिए क्यों नहीं हो पा रही कार्रवाई

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Deoria Hatyakand Latest News in Hindi: उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुआ कत्लेआम लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस प्रशासन की टीम आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए हर एंगल से जांच कर रही है. बीते दिनों जांच पड़ताल के बाद राजस्व विभाग की टीम ने पांच आरोपियों के घर पर बेदखली का नोटिस चस्पा किया था. ऐसे में तय माना जा रहा है कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया जाएगा. हालांकि अभी बुलडोजर की कार्रवाई नहीं हो पाई है. आइए जानते हैं किस वजह से हो रही है देरी…

बताते चलें कि बीते 2 अक्टूबर को सत्य प्रकाश दुबे के घर के पास प्रेमचंद यादव की हत्या हुई थी. इसके बाद मृतक प्रेमचंद्र यादव के आक्रोशित समर्थक हथियारों और लाठी-डंडों से लैस होकर सत्य प्रकाश के घर में घुसे और पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी. इस हत्या से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई. फिलहाल इस मामले में अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा कई अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है.

इन आरोपियों के मकान पर चस्पा हुआ नोटिस
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि आरोपियों को बख्सा नहीं जाएगा और उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम लगातार गांव का दौरा कर रही है और आरोपियों की जांच पड़ताल कर रही है. इस जांच में 5 आरोपियों के घर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाया गया है, जिसे गिराने के लिए विभाग की तरफ से शुक्रवार की शाम को तहसील के कर्मचारियों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य मृतक प्रेम यादव के पिता रामभवन यादव, परमहंस यादव, गोरख यादव समेत पांच लोगों के मकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Deoria Crime: देवरिया हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जानिए कैसे ‘साधु’ के चक्कर में गई 6 लोगों की जान!

ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि जल्द से जल्द आरोपियों के घर पर बाबा का बुलडोजर गरजेगा और इनके अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा. हालांकि धारा 67 के तहत आरोपियों को नोटिस नहीं दिया गया था. जिसके चलते 4 अक्टूबर को होने वाली कार्रवाई टल गई और बुलडोजर को वापस लौटना पड़ा था.

ये भी पढ़ेंः Deoria Hatyakand: देवरिया हत्याकांड मामले में सीएम योगी सख्त, इन अधिकारियों पर गिरी गाज, देखिए लिस्ट

जानिए क्या बोले मृतक प्रेमचंद्र यादव के अधिवक्ता
वहीं अब इस मामले में मृतक प्रेमचंद्र यादव के अधिवक्ता ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में बताया कि केवल एक नोटिस दिखाया गया है, जबकि दो नोटिस साइलेंट थे. जिसे न तो बताया गया और न ही रिसीव कराया गया. अधिवक्ता की तरफ से बताया गया कि अराजी संख्या 2726 में रकबा 20 एयर में 6 एयर पर मकान और बाउंड्री वाल दिखाई गई है, जो नवीन परती की भूमि है. अराजी संख्या 2725 अराजी रकबा 45 एयर इसमें 20 एयर पर पक्का मकान और बाउंड्री वाल दिखाई गई है, यह भूमि खलिहान की है. अराजी संख्या 2742 रकबा 0.583 हेक्टेयर जमीन में 0.06 हेक्टेयर भूमि पर बाउंड्री वाल और छप्पर दिखाया गया है, जो वन विभाग की भूमि है. मात्र यही नोटिस चस्पा किया गया है.

फिलहाल बुलडोजर चलाने पर रोक
इसी वजह से फिलहाल आरोपियों के घर बुलडोजर की कार्रवाई में देरी हो रही है. बता दें कि अधिकारियों का कहना है कि राजस्व विभाग की टीम 9 अक्टूबर को मौके पर जाकर मुआयना करेगी, इसके बाद ही बुलडोजर चलाने का फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Deoria Hatyakand: आखिर रुद्रपुर में कब गरजेगा बाबा का बुलडोजर? जानिए किस वजह से हो रही देरी

Latest News

Today Weather Update: आईएमडी ने Delhi‑NCR में की भारी वर्षा की भविष्यवाणी, यूपी‑बिहार में भी अलर्ट जारी

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम का मिजाज बार-बार करवट ले रहा है. कभी आसमान में बादलों...

More Articles Like This