डि‍प्‍टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर बोला तीखा हमला, कहा- ‘रंगे सियार की तरह हैं पार्टी के नेता, जो…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कांग्रेसी नेता रंगे सियार की तरह हैं, जो नीले रंग के वस्त्र पहन कर बाबा साहेब का अनुयायी होने का स्वांग रच रहे हैं. जनता इनकी असलियत को पहचानती है. उक्‍त बातें यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को वाराणसी में बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर पर चल रही बहस के सवाल पर कही.

दलित-पिछड़े समाज की दुश्मन है कांग्रेस

बता दें, केशव प्रसाद मौर्य अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्‍होंने कहा, कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि बाबा साहेब को संविधान सभा में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की तरफ से क्यों आना पड़ा. बाबा साहब को भारत रत्न क्यों नहीं दिया। चुनाव में क्यों हरवाया. बाबा साहब के अंतिम संस्कार में शामिल होने क्यों नहीं गई. उन्‍होंने आगे कहा, कांग्रेस दलित-पिछड़े समाज की दुश्मन है.

भाजपा के सहयोग वाली सरकार में बाबा साहेब को दिया गया भारत रत्न

मोदी सरकार में बाबा साहब के जन्म स्थान से लेकर उनके निर्वाण स्थल तक को पंचतीर्थ का विकास किया गया. भाजपा के सहयोग वाली सरकार में बाबा साहेब को भारत रत्न दिया गया. केशव प्रसाद मौर्य ने महाकुंभ की तैयारियों पर अखिलेश यादव द्वारा की टिप्पणी के जवाब में कहा, उनके कार्यकाल में भी कुंभ मेला लगा था लेकिन उनके चाचा आजम खान की देखरेख में ऐसी अव्यवस्था थी कि अनेकों श्रद्धालुओं को जान गंवानी पड़ी. वह जैसे हैं वैसा ही दूसरों के बारे में भी सोचते हैं.

योगी सरकार में महाकुंभ की तैयारियों में नहीं है कहीं कोई कमी

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, आज योगी सरकार में महाकुंभ की तैयारियों में कहीं कोई कमी नहीं है. भाजपा शासित प्रदेश हो या कांग्रेस शासित सभी के मुखिया व जनता को इस महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है. कानून व्यवस्था पर कहा कि जो भी खिलवाड़ करेगा उसे पुलिस पाताल से भी ढूंढ कर बाहर निकालेगी. 2027 में न हाथी चलेगा न साइकिल चलेगी और न ही पंजा टिकेगा.

Latest News

11 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version