UP सरकार ने गंगा डॉल्फिन को घोषित किया राज्य जलीय जीव, डॉल्फिन मित्र होंगे नियुक्त

Must Read

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने गंगा डॉल्फिन (Ganga dolphin) को राज्य जलीय जीव घोषित किया है. बता दें कि इस डॉल्फिन का कई जगहों पर शिकार भी किया जाता है. इसको देखते हुए इसके संरक्षण के लिए डॉल्फिन मित्र नियुक्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस बाबत वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की तरफ से शासनादेश जारी किया गया है.

इन नदियों में पाई जाती है डॉल्फिन
आपको बता दें कि हाल ही में सीएम योगी (CM Yogi) ने पीलीभीत में आयोजित कार्यक्रम में ये घोषणा की थी. अगर हम बात करें डॉल्फिन की, तो ये गंगा, यमुना, शारदा, घाघरा, राप्ती, सरयू, केन और गेरुआ नदी में पाई जाती हैं. इसके शिकार पर प्रतिबंध है. बता दें कि भारतीय वन्यजीव अधिनियम के तहत डॉल्फिन का शिकार करना प्रतिबंधित है.

चलाया जा रहा मेरी गंगा मेरी डॉल्फिन अभियान
दरअसल, यूपी में गंगा डॉल्फिन को राज्य जलीय जीव घोषित करने के साथ ही “मेरी गंगा मेरी डॉल्फिन 2023” अभियान का शुभारंभ भी किया गया है. ये अभियान वन्यजीव संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण के साथ ही नदियों और तालाबों की शुद्धता बनाए रखने का एक जागरुकता अभियान है. दरअसल, सरकार का ये कदम इस दिशा में उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This