PM Modi 25 मई को Ghazipur में भरेंगे हुंकार, BJP प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे सभा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Ghazipur News: गाजीपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्साशी पारसनाथ राय के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को आयोजित विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 25 मई को अपराह्न 01:00 बजे ग़ाज़ीपुर जनपद के आरटीआई मैदान (निर्माणाधीन स्पोर्ट्स स्टेडियम) में हो रहे आगमन को लेकर तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है।
प्रधानमंत्री लगातार चौथी बार इस मैदान से सभा को सम्बोधित करेंगे। इससे पहले वो इस मैदान पर तीन बार आकर सभाओं को सम्बोधित कर चुके हैं। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के साथ कार्यक्रम प्रभारी और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी ने सोमवार अपराह्न में जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों संगठन मंच सहित विभिन्न जरूरी विषयों पर चर्चा किया।
जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन कार्यक्रम की तैयारी के निमित्त मंच एवं पांडाल आदि का काम तेज गति से चल रहा है।
इस अवसर पर विद्वान ब्राह्मण देवदत्त उपाध्याय के द्वारा सायं काल विधी विधान से पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन कर मंच व पंडाल कार्य के निर्माण का शुभारंभ किया गया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन व्यवस्था से जुड़े विषयों पर पार्टी से जुड़े सभी जनप्रतिनिधियों की बैठक जिला कार्यालय पर हुई।
इस अवसर पर रैली के प्रभारी बसंत त्यागी, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, गुजरात सरकार के पूर्व गृहमंत्री गोवर्धन जी झापडिया, विधान परिषद सदस्य जयपाल सिंह, रैली सहप्रभारी व सहारनपुर के विधायक राजीव गुम्बर, राकेश त्रिवेदी, कृष्ण बिहारी राय, डा केदारनाथ सिंह, भानू प्रताप सिंह, विजय मिश्र, राजकुमार गौतम, मुराहू राजभर, जयप्रकाश गुप्ता, रामनरेश कुशवाहा, अवधेश राजभर दयाशंकर पांडेय, शशिकांत शर्मा, अभिनव सिंह, ओमप्रकाश राम, अखिलेश सिंह, अच्छे लाल गुप्ता, नितीश दुबे विजय सिंह, पंकज तिवारी,निखिल राय सहित आदि अन्य लोग उपस्थित पूजा में उपस्थित रहे।
Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version