संभल में आज से कल्कि कथा का भव्य शुभारंभ, CMD उपेंद्र राय और सांसद मनोज तिवारी ने पहुंचकर सनातन धर्म संसद का किया समर्थन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
CMD Upendrra Rai Kalki Dham Visit: संभल जिले के ऐंचोड़ कम्बोह में कल्किधाम पर आज 1 दिसंबर से अगले 7 दिसंबर तक कल्कि कथा का आयोजन हो रहा है. जिसमें शामिल होने के लिए भारत एक्सप्रेस के सीएमडी और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय भी पहुंचे. उनके साथ दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद रहे.CMD Upendrra Rai Kalki Dham Visit
कल्कि कथा में शामिल होने के लिए देश भर से हजारों साधु संत कल्किधाम पहुंचे हैं. हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के साथ कथा का शुभारंभ होगा. सीएमडी उपेंद्र राय और सांसद मनोज तिवारी के कल्किधाम पहुंचने पर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ अनेक साधु-संत मौजूद रहे.

पीएम ने किया था मंदिर का शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में निर्मित हो रहा कल्कि धाम भगवान विष्णु के दसवें और अंतिम अवतार कल्कि को समर्पित है. इस मंदिर का शिलान्यास 19 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. मंदिर के निर्माण का कार्य राजस्थान के कुशल कारीगरों के देखरेख में किया जा रहा है.

सीएमडी उपेंद्र राय और सांसद मनोज तिवारी ने धाम में पहुंचकर सनातन धर्म संसद के समर्थन वाले पोस्टर को हाथों में लेकर सनातन के प्रति अपना सम्मान जाहिर किया.

मंदिर में 10 गर्भगृहों का होगा निर्माण

बता दें कि, कल्कि धाम मंदिर का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के द्वारा कराया जा रहा है. इस मंदिर का विस्तार 4.5 एकड़ में होगा. इसके शिखर की ऊंचाई 171 फीट होगी. मंदिर की विशेषता यह है कि इसमें एक नहीं बल्कि 10 गर्भगृह बनाये जा रहे हैं. जिसमें भगवान विष्णु के सभी दसों अवतार विराजेंगे.

गुलाबी पत्थर से निर्मित हो रहा मंदिर

इस मंदिर का निर्माण कार्य 21 मार्च 2025 से शुरू हुआ है. खास बात यह है कि इस मंदिर का निर्माण वंशी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थर से किया जा रहा है. मंदिर के निर्माण में किसी भी प्रकार के स्टील या लोहे का उपयोग नहीं किया जाएगा.

More Articles Like This

Exit mobile version