लखनऊः सोमवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं. सीएम ने लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए उसके समाधान का भरोसा दिलाया.
खुद पीड़ितों के पास पहुंचे सीएम योगी
जनता दर्शन में पुरुषों के साथ ही तमाम महिलाएं भी पहुंची थी. सीएम योगी खुद पीड़ितों के पास पहुंचे और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना. मुख्यमंत्री ने फरियादियों का पत्रक संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान कराया जाए. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए.
सीएम योगी ने सभी लोगों को किया आश्वस्त
सीएम योगी ने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को भी परेशान होने या घबराने की आवश्यकता नहीं है. हर समस्या का प्रभावी समाधान कराया जाएगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े.
हर पीड़ित के साथ अपनाया जाए संवेदनशील रवैया
हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए और उसकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट किया जाए. सीएम ने कहा कि यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. पारिवारिक मामलों के निस्तारण में दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर संवाद करने को प्राथमिकता दी जाए.