Kashi Ka Kayakalp MEGA CONCLAVE: भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल की ओर से बनारस में ‘काशी का कायाकल्प’ कॉन्क्लेव आयोजित किया गया. इस कॉन्क्लेव में महंत संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा ने भी काशी के बारे में संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि काशी ही ऐसी जगह है, जहां कोई पराया नहीं है.
महामण्डलेश्वर सतुआबाबा आश्रम के महंत संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा ने कहा कि काशी वो नगरी है, जहां शांति व्याप्त रहती है. काशी ने हमेशा शांति का संदेश दिया है. उन्होंने कहा, “अब काशी में कई परियोजनाएं चल रही हैं. यहां रोप-वे लाने की तैयारी हो रही है.”



