Lucknow/Delhi: राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि अर्थ-प्रबंधन में वसुधैव कुटुंबकम की भावना को आत्मसात किया जाना चाहिए. ऐसा करने से आध्यात्मिक अर्थशास्त्र की संरचना की जा सकती है और यही हमारे एकात्म मानववाद का सिद्धांत भी है. सर्वे भवंतु सुखिन: की भावना को चरितार्थ करती प्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट कमलकांत जैन की पुस्तक ‘समभाव और अर्थशास्त्र के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब नई दिल्ली में विमोचन समारोह के अवसर पर उपस्थित भारी संख्या में आईएएस अधिकारीगण, चार्टर्ड अकाउंटेंटस, विधि विशेषज्ञ, चिकित्सक, कंपनी अकाउंटेंटस, तथा अन्य विद्वत जनों को सम्बोधित करते हुए सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने भारतीय एवं पाश्चात्य समाज के धन-प्रबंधन की विस्तृत विवेचना करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में अध्यात्मवाद का पुट हमेशा से रहा है. हालांकि, आज की तारीख में अर्थ एक आवश्यकता है, लेकिन यह पूर्ण सच नहीं है.
उन्होंने कहा कि पुस्तक को पांच अध्याय में बांटा गया है और प्रत्येक अध्याय की संरचना इस प्रकार की गई है कि इसे आद्योपांत पढ़ा जा सकता है. पुस्तक को सृकाल कांत जैन जी ने अपनी माता जी को समर्पित किया है, यानी उन्होंने पूरे ममत्व भाव से पुस्तक लिखी है. ममत्व यानी सबको साथ लेकर चलना, छोटे-बड़े सभी की जरूरतों को देखते हुए चलना, बैलेंस एक्ट रखना यह इस पुस्तक का निचोड़ है. इस पुस्तक को सभी को पढ़ना चाहिए, ताकि वह अपने निजी जीवन में अर्थ-प्रबंधन के गुर सीख सकें. लेखक ने पुस्तक में मानव-कल्याण के साथ-साथ पर्यावरण और जीव जंतुओं के संरक्षण को भी सर्वोपरि रखा है और यही तो हमारा भारतीय जीवन दर्शन है. हालांकि अर्थशास्त्र और जीवन-दर्शन, अध्यात्म अलग-अलग चीजें हैं, लेकिन पुस्तक को पढ़ते हुए लगता है कि किसी क्षितिज पर ये आपस में मिलते हैं.
उन्होंने आगे कहा, हमें उस क्षितिज तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए. यह इस बात को उद्धृत करता है की पंडित दीनदयाल उपाध्याय है की एकात्मक मानववाद के दर्शन में भी असमानता को दूर करते हुए सभी के साथ सामान्य व्यवहार और समाज की चिंता के साथ अर्थ प्रबंधन को महत्व दिया है. इस अवसर पर न्यायमूर्ति डा. डी.के. अरोड़ा, आई.ए.एस. संजीव मित्तल, आई.ए.एस. नितिन गोकर्ण, आई.ए.एस. संजीव अरोड़ा, आई.ए.एस. डा. तनु जैन, आई.ए.एस. बलविन्दर कुमार, पंजाब रेरा के चेयरमैन आई.ए.एस. राकेश गोयल, पूर्व सांसद डा. संजय पासवान, पूर्व विधायक कृष्णा सिंह सिरोही सहित कई लोग उपस्थित रहे.