UP News: विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत के विकास की कहानी: डा दिनेश शर्मा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
UP News: राज्यसभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश डा दिनेश शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत के विकास की कहानी है। यात्रा आज देश के कोने कोने में पहुच रही है। भारत विकास की डगर पर तेजी से आगे बढ रहा है, जो आने वाले समय में तीसरी बडी अर्थव्यवस्था बनकर दुनिया को राह दिखाएगा। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी जनता के लिए ऐसा भरोसा है, जिसे प्रधानमंत्री खुद ही पूरा करते हैं। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस आज भ्रष्टाचार की गारंटी बन चुकी है, इसके विपरीत भाजपा  शिष्टाचार की गारंटी है। अभी कांग्रेस के एक नेता का भ्रष्टाचार सामने आया है।
भ्रष्टाचार के रुपयों का पहाड बरामद हुआ है। मोदी सरकार के समय गरीब कल्याण योजनाओ के माध्यम से 6.30 करोड लोगों को गरीबों की रेखा से ऊपर का स्थान प्राप्त हुआ है। आज लखनऊ के विभिन्न विधानसभाओं से विकसित भारत संकल्प यात्रा अलग-अलग क्षेत्र में गुजरी जिसमें भारी संख्या में आम नागरिकों एवं लाभार्थियों ने भागीदारी की तमाम नए लाभार्थियों को वित्तीय सहायता के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास गैस कनेक्शन मुद्रा लोन के प्रमाण पत्र भी दिए गए।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल, प्रदेश महामंत्री संजय राय, सुभाष यदुवंश क्षेत्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह, युवा नेता नीरज सिंह, नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी तथा लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल ने भी उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित कर प्रमाण पत्र वितरित किया। प्रधानमंत्री द्वारा लखनऊ के लाभार्थियों से सीधी बात वर्चुअल संवाद द्वारा की।
Latest News

‘गाजीपुर पर मुझे गर्व है…’, गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल के ‘जड़ों की ओर’ सत्र में बोले भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय

Ghazipur Literature Festival Day 2: भारत एक्सप्रेस के सीएमडी व एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने वाराणसी में आयोजित पूर्वांचल के सबसे...

More Articles Like This

Exit mobile version