Ballia: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गुरुवार को नगर से सटे ब्रह्माइन स्थित के मंदिर व आसपास का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम सदर आत्रेय मिश्रा को साथ लेकर मंत्री दयाशंकर सिंह ने यहां सुंदरीकरण आदि विकास कार्यों पर मंथन कर इसे जल्द मूर्त रूप देने के निर्देश दिए। मंत्री ने सबसे पहले मां ब्रह्माणी का दर्शन-पूजन किया और लोगों के खुशहाली की कामना की।
