School Holiday: ठंड से ठिठुरी मथुरा, अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने दिया आदेश

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

School Holiday: यूपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर और घने कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने एक बार फिर से स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. यह आदेश नर्सरी से लेकर 8वीं तक के सभी स्कूलों के लिए जारी किया गया है. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 10 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे.

मथुरा जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड
मथुरा जिले में भी इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड की वजह से लोगो का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मथुरा में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री पहुंच गया है. कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते सभी बोर्ड के स्कूलों में नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाओं को 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. नियमों का पालन नहीं करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

होगी कठोर करवाई
जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा, बच्चों के स्वास्थ्य और मौसम की वजह से यह फैसला लिया गया है. यह अवकाश फिलहाल 9-10 जनवरी के लिए है. यदि आगे भी मौसम इसी प्रकार रहा, तो छुट्टियों को बढ़ाया भी जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई स्कूल आदेश का पालन नहीं करता है, तो उसपर कठोर करवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़े: Weather Update: कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच बारिश का अलर्ट, दिल्ली-एनसीआर में और कंपकंपाएगी सर्दी…

Latest News

मशहूर सिंगर Brett James की विमान हादसे में मौत,सदमे में पूरी इंडस्ट्री,फैंस अभी भी हैरान!

United States: मशहूर सिंगर ब्रेट जेम्स की एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई है. महज 57 साल की...

More Articles Like This

Exit mobile version