पलायन कर चुके उद्योगपति भी UP में कर रहे निवेश, इस किताब में छिपा है वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का फॉर्म्युला

नई दिल्ली: जेएनयू में बुधवार का दिन काफी चर्चा में रहा. इस चर्चा के केंद्र में रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और उनका आर्थिक विकास का मॉडल. दरअसल, आज उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को केंद्र में रखकर लिखी गई शोध आधारित पुस्तक का लोकार्पण किया गया. इस पुस्तक में प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का पूरा खाका बड़ी बारीकी से पड़ताल के साथ वर्णित है.

केंद्रीय सड़क परिवहन, राज्य मार्ग एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल डॉ वीके सिंह ने जेएनयू कन्वेंशन सेंटर में “यूपी @ ट्रिलियन अभियान: उत्तर प्रदेश सुदृढ़ अर्थव्यवस्था की ओर” पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ना केवल एक ट्रिलियन इकोनॉमी का लक्ष्य प्राप्त करेगा, बल्कि कहीं बेहतर प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ हुई है, निवेश आ रहा है, विकास का माहौल तैयार हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हो रहा है और प्रदेश में बीते नौ वर्षों में विकास की क्रांति आकार ले रही है.

इस दौरान राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित देश बनने की ओर अग्रसर है. भारत के विकास के लिए उत्तर प्रदेश का आर्थिक रूप से मजबूत होना अति आवश्यक है. यूपी देश का सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से पहले यूपी का क्या हाल था, यह किसी से छिपा नहीं है. कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर थी. निवेशक राज्य से बाहर जा रहे थे. विकास के पैमाने पर यूपी पिछडा था. इसलिए इसे बीमारू राज्य कहा जाता था.” उन्होंने आगे कहा, “मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर की, जिसके सकारात्मक परिणाम अब सामने आने लगे हैं. जिन निवेशकों का भरोसा यूपी से उठ गया था, वो यूपी से बाहर जा चुके थे. अब वो निवेशक दोबारा यूपी में निवेश कर रहे हैं. योगी राज में यूपी बीमारु राज्यों की श्रेणी से निकलकर अग्रणी राज्य बन गया है. आज यूपी अगर ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ रैंकिंग में 12वीं से दूसरे नंबर तक पहुंचा है, जिसका पूरा श्रेय योगी आदित्यनाथ को जाता है.”

केंद्रीय सड़क परिवहन, राज्य मार्ग एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल डॉ वीके सिंह ने कहा, “सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी से भ्रष्टाचार का सफाया कर दिया है. स्कूलों का कायाकल्प किया है. आज यूपी के सरकारी स्कूल के बच्चे भी अंग्रेजी में बात करते हैं. कोरोना काल में यूपी का दमखम पूरी दुनिया ने देखा. जब 26 लाख श्रमिक यूपी में आए तो यूपी सरकार ने ना केवल उन्हें घर तक पहुंचाया, बल्कि उनके लिए रोजगार की भी व्यवस्था की. वहीं, ‘एक जनपद एक उत्पाद’ की वजह से जिलों में कुशल कामगारों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं.

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष प्रो राम बहादुर राय ने कहा, “सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के ऊपर से बीमारु राज्य का ठप्पा हटाया. विकास की राह में आ रही अड़चनों को दूर किया. आज यूपी में निवेश का बेहतर माहौल बना है. योगी के नेतृत्व में चौतरफा विकास हो रहा है. यही वजह है कि योगी के दूसरे कार्यकाल को भी जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री संपूर्णानंद जी ने जिस आधी अधूरी क्रांति की बात अपनी पुस्तक में कही थी, विकास की उस क्रांति को योगी आदित्यनाथ पूरा कर रहे हैं.”

कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेज प्रो. बलराम पाणि, जेएनयू के कार्यवाहक कुलपति प्रो. दीपेंद्र नाथ, एस एटेंसी रिसर्च सेंटर, बैंगलूरु के निदेशक संजीव निश्चल व पुस्तक की संपादक प्रो. पूनम कुमारी ने भी अपने विचार रखे. सीएम योगी पर आधारित कार्यक्रम में वक्ताओं को सुनने के लिए श्रोताओं में खूब उत्साह देखा गया और सभागार जेएनयू, जामिया और डीयू के छात्रों और प्रोफेसरों से खचाखच भरा रहा.

Latest News

02 October 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

02 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version