MLA डा. राजेश्वर सिंह ने Akhilesh Yadav पर साधा निशाना, बोले- ‘जातिवाद की राजनीति लोकतंत्र के माथे पर कलंक’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
MLA Rajeshwar Singh: इन दिनों यूपी की सियासत में बयानों का दौर चल रहा है. लखनऊ स्थित सरोजनी नगर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक डा. राजेश्वर सिंह ने बिना नाम लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर करारा हमला बोला है. सोशल मीडिया मंच एक्स पर ट्वीट कर उन्होंने लिखा, जातिवाद की राजनीति लोकतंत्र के मस्तक पर सबसे बड़ा कलंक है. भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य की राह में सबसे बड़ी बाधा जातिवाद है.
सरोजिनी नगर विधायक ने आगे कहा कि जातिवाद की राजनीति समाज में वैमनस्यता और विभाजन के बीज बोती है. बीजेपी विधायक ने सपा मुखिया पर हमला बोलते हुए ‘एक्स’ पर किए अपने पोस्ट में इस बात का भी जिक्र किया कि ‘जातिवाद’ की जकड़न में कराहते लोकतंत्र को देखकर हमारे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की आत्मा व्यथित हो जाती होगी.

जातिवाद की राजनीति एक जहर

भाजपा विधायक डा. राजेश्वर सिंह ने आगे लिखा, ‘जातिवाद’ अशिक्षित नेताओं की स्वकेंद्रित राजनीति का सबसे बड़ा हथियार है. साथ ही जातिवाद की राजनीति एक जहर है.
बता दें, उत्‍तर प्रदेश की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. अखिलेश यादव लगातार पीडीए और जातीय जनगणना के मुद्दे को हवा दे रहे हैं. वही, पिछले दिनों सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर राजनीति देखने को मिली थी. अखिलेश यादव का आरोप है कि योगी सरकार में जाति देखकर एनकाउंटर किए जा रहे हैं. जबकि, सीएम योगी के स्वजातीय लोगों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार में भी तमाम उच्च पदों पर एक जाति के अधिकारियों का वर्चस्व होने का आरोप लगाया है. दूसरी ओर भाजपा इसे जाति की सियासत से जोड़ रही है.
Latest News

Amit Shah Bihar Rally: घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं राहुल गांधी और लालू प्रसाद: अमित शाह

Amit Shah Bihar Rally: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार की रफ्तार काफी तेज है. इसी क्रम में गृह...

More Articles Like This

Exit mobile version