लखनऊ: यूपी में बुधवार की सुबह पौधरोपण महाभियान-2025 का शुभारंभ हो गया. एक पेड़ मां के नाम थीम पर प्रदेश में आज 37 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. बाराबंकी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पौधरोपण किया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में पौधरोपण कर लोगों से पौधों के संरक्षण की अपील की. प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 20 करोड़ पौधे लगाए गए.
हमें विकास के साथ पर्यावरण की रक्षा करनी ही होगी
अयोध्या में अभियान का शुभारंभ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा का सामना पूरी दुनिया को करना पड़ रहा है. अमेरिका जैसे देश भी इससे सुरक्षित नहीं है. यह अनियोजित विकास का परिणाम है. ऐसे में हमें विकास के साथ पर्यावरण की रक्षा करनी ही होगी. पौधरोपण अभियान अपनी मां के नाम कृतज्ञता ज्ञापित करने का मौका देता है, इसलिए इस अभियान को ”एक पेड़ मां के नाम” नाम दिया गया है. आज के दिन पौधरोपण कर इनकी सुरक्षा और संरक्षण के लिए काम करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के साथ पर्यावरण की रक्षा करने के लिए कई तरह की तकनीक विकसित हो चुकी है. इससे पर्यावरण की रक्षा करते हुए विकास भी सुनिश्चित किया जा सकता है. इन दोनों में संतुलन बनाना होगा.
सीएम योगी ने रोपित किए पौधे
सीएम योगी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश में 204 करोड़ पौधे रोपित किए गए हैं. इनमें से 75 फीसदी से ज्यादा पेड़ जीवित हैं. पांच लाख एकड़ क्षेत्र में प्रदेश में वन क्षेत्र बढ़ा है. अब हम हीट वेव से ग्रीन वेव की ओर बढ़ रहे हैं. इससे पहले सीएम योगी ने त्रिवेणी वाटिका में नीम, पीपल और बरगद के पौधे रोपित किए.