Lucknow: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि खेल भावना ही सही मायने में भारत की आत्मा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के बच्चों और युवाओं में खेल के प्रति नई चेतना जागृत की है। बच्चों और युवाओं के लिए खेलों की सुविधाओं को ग्राम स्तर तक विकसित किया गया है जिससे कि ग्रामीण स्तर पर रहने वाली प्रतिभाओं को भी सामने आने का अवसर मिल सके। सांसद खेल महोत्सव और खेलो इंडिया कार्यक्रम ने प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया है।
