पीएम मोदी ने युवाओं और बच्चों में जागृत की खेलों के प्रति नई चेतना: डा. दिनेश शर्मा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Lucknow: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने  कहा कि खेल  भावना ही सही मायने में भारत की आत्मा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के बच्चों और युवाओं   में खेल के प्रति नई चेतना जागृत की है। बच्चों और युवाओं के लिए खेलों की सुविधाओं को ग्राम स्तर तक विकसित किया गया है जिससे कि ग्रामीण स्तर पर रहने वाली प्रतिभाओं को भी सामने आने का अवसर मिल सके।  सांसद खेल महोत्सव और खेलो इंडिया कार्यक्रम ने प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया है।

प्रधानमंत्री का प्रयास है कि अध्ययन के साथ ही खेल भी बच्चों की दिनचर्या का अंग बने। खेल स्वस्थ समाज के निर्माण की राह भी प्रशस्त करता है।  चौक स्टेडियम में मोहनलालगंज संस्दीय क्षेत्र  की सांसद खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए डॉ शर्मा ने कहा आज बच्चों को बुलंद हौसलों के साथ खेलते हुए देखकर लगा कि देश का भविष्य उज्जवल है। मैदान में बच्चों के बीच की प्रतिस्पर्धा और सौहार्द  खेल भावना का परिचायक है। बच्चों में जब खेल के प्रति रुचि बढती है तो आगे चलकर वह उनके लिए  रोजगार का अवसर भी बनता है। विकसित भारत के निर्माण के लिए युवाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना होना आवश्यक है और खेल इस भावना को लाने में महत्वपूर्ण हैं. आने वाले समय में भारत राष्ट्रमंडल खेलों की भी मेजबानी करने जा रहा है। सांसद खेल जैसे आयोजन भारत के लिए प्रतिभाओं को तराशने और तलाशने का माध्यम भी है।

रस्साकशी , खो खो, कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट आदि खेल प्रतियोगिताओं में खिलाडियों के प्रदर्शनों ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों  में भी जोश का संचार कर दिया। समर्थकों ने अपने अपने खिलाडियों का हौसला बढाने में कोई कसर नहीं रखी। आसमान में रंग-बिरंगे गुब्बारे को उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तथा खेल के समापन पर जोरदार आतिशबाजी के साथ में विजय खिलाड़ियों को प्रस्तुत किया गया.

इस अवसर पर शिक्षाविद शैक्षिक संस्थानों के संचालक संदीप साहू, बीएसएस इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्रदीप साहू, मा. पार्षद श्री अनुराग मिश्रा अन्नू जी, मनीष रस्तोगी, काल भैरव मंदिर, वाराणसी के मुख्य पुजारी बबलू मिश्रा, भाजपा नेता संकेत मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Latest News

वाराणसी में रिंग सेरेमनी: भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय पहुँचे, नवदंपति को दिया आशीर्वाद

Varanasi: महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में सारीपुर के अभय सिंह उर्फ बबलू के पुत्र अमन सिंह तथा सृष्टि सिंह...

More Articles Like This

Exit mobile version