Ram Mandir Ayodhya: यूपी में 22 जनवरी तक सरकारी बसों में बजेंगे राम भजन, राममय होगा माहौल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ram Mandir Ayodhya: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन (UPSRTC) निगम ने 22 जनवरी तक सार्वजनिक संबोधन प्रणालियों में बसों में राम भजन बजने के निर्देश दिए है. UPSRTC का यह फैसला तब आया जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारीयों को 14 जनवरी से अयोध्या के मंदिरो में राम भजन , रामचरितमनस और सुंदरकांड का पाठ कराने का निर्देश दिया था. राज्य सरकार के मुताबिक बसों में साफ सफाई और स्वच्छता पर ख़ास ध्यान दिया जाएगा.

इसके अलावा लोगो को राम के जीवन से प्रेरित करने के लिए बसों में स्थापित सार्वजनिक संबोधन प्रणाली पर राम भजन बजाए जाएंगे. राज्य सरकार ने कहा, “प्रसारण में विभिन्न कलाकारों द्वारा भगवान राम से संबंधित लोकप्रिय भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां शामिल होंगी, इसके अलावा, भजन और भजन जो आज लोगों के बीच लोकप्रिय हैं, साथ ही स्थानीय गायकों द्वारा गाए गए भक्ति गीत भी शामिल होंगे.”

बस चालकों को मिलेगी ट्रेनिंग

राज्य सरकार ने यह भी कहा कि टैक्सी और बस चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग प्रथाओं और यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने, पर्यटकों के प्रति उचित आचरण, ड्राइवरों द्वारा अनिवार्य रूप से वर्दी पहनने, किसी भी प्रकार के नशे और चबाने वाले तंबाकू से परहेज सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. वाहनों की साफ-सफाई, किसी भी परिस्थिति में निर्धारित किराया से अधिक किराया नहीं वसूलना.

इसके अलावा, पर्यटकों की सहायता के लिए अयोध्या के 200 किमी के दायरे में सभी मार्गों पर इंटरसेप्टर वाहन तैनात किए जाएंगे, और परिवहन टीमें सड़क सुरक्षा से संबंधित मुद्दों जैसे ओवरलोडिंग, नशे में ड्राइविंग, गलत साइड ड्राइविंग, ओवरचार्जिंग, पालन के बारे में सतर्क रहेंगी. ड्राइवरों के लिए ड्रेस कोड, और आवश्यकतानुसार अन्य सुरक्षा उपायों को लागू करना, ”एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है.

Latest News

03 May 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This