Lucknow: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा (Dr. Dinesh Sharma) ने लखनऊ के कन्वेंशन सेंटर में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) द्वारा आयोजित विशाल पासी समाज सम्मेलन (Pasi Samaj Sammelan) में बोलते हुए कहा कि पासी समाज के सभी राजा राष्ट्रभक्त और हिन्दू समाज का संरक्षण करने वाले थे. इनको कभी कोई आसानी से पराजित नहीं कर पाया था. पासी समाज के राजाओं ने आक्रांताओं के दांत खट्टे किए और बड़ी लड़ाइयां को जीता. पासी समाज को बहादुर कौम बताते हुए कहा कि लखनऊ के आस पास के क्षेत्र में अधिकतर पासी राजा हुए थे. भारत में आने वाले आक्रान्ताओं ने देश को लूटा तथा महिलाओं के साथ बुरा व्यवहार किया और इनसे मुकाबला करने का काम पासी समाज के राजाओं ने किया था.
हिन्दू धर्म के रक्षक थे पासी योद्धा
आक्रान्ताओं ने इन्हे लुटेरा घोषित कर दिया था पर असल में ये लुटेरे नहीं, बल्कि हिन्दुओं का संरक्षण करने वाले थे और इनको लूटेरा खाने वाले अंग्रेज और अन्य आक्रांता स्वयं लुटेरे थे. पासी राजाओं की एक ही प्रतिबद्धता थी कि हिन्दू धर्म के लिए लडेंगे और हिन्दू धर्म के लिए ही मरेंगे. देश में आने वाले आक्रान्ता पासी राजाओं से भय खाते थे. राज्यसभा सांसद ने लखनऊ को पासी समाज की धरोहर बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी-योगी महामानव की तरह आपकी अस्मिता की रक्षा और भारत को मजबूत करने के लिए आए हैं. ये शहर देश प्रदेश और भाजपा की सरकार आपकी ही है. डा शर्मा ने कहा कि हिन्दुत्व के रक्षकों और भ्रष्टाचार के विरोधियों से सपा एवं कांग्रेस को एलर्जी है.
भाजपा धर्म के आधार पर नहीं करती भेदभाव
सपा और कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का विरोध करने वाला इन पाटियों का सदस्य नहीं रह सकता है. इसी प्रकार से हिन्दू धर्म की बात करने वाले को भी ये दल पसंद नहीं करते हैं. पूजा पाल को पार्टी के निकालने के बाद पीडीए के नाम पर राजनीति की दुकान चलाने वालों की कलई खुल गई है. भाजपा धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती है. राष्ट्र के लिए समर्पण करने वाला किसी भी धर्म का हो वो हमारा है. समाज को बांटने वाली नीति ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि 2014 तक कांग्रेस की सरकार के समय में देश की तुलना पाकिस्तान से होती थी पर अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समय में देश की तुलना दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र अमेरिका से होती है.
आपरेशन सिन्दूर भारत की सफलता की कह रहा कहानी
ये मोदी का भारत है, जो किसी को छेडता नहीं है पर अगर कोई छेडता है तो फिर छोडता भी नहीं है. आपरेशन सिन्दूर भारत की सफलता की कहानी कह रहा है. कांग्रेस की सरकार पाकिस्तान की गोली का जवाब सफेद कबूतर उडाकर देती थी पर मोदी सरकार घर में घुसकर मारती है. डा शर्मा ने अपने महापौर के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने ही लखनऊ में पासी समाज की विभिन्न विभूतियों के सम्मान में सम्मेलन आयोजित करने की परम्परा आरंभ की थी. बिजली पासी जी के नाम पर स्थापित विद्यालय का विस्तार कर वहां पर बेहतर शिक्षा की व्यवस्था की थी. आलमबाग में ऊदा देवी द्वार की स्थापना कराई_ महाराजा लाखन पासी को लखनऊ के हृदय की धडकन बताते हुए कहा कि उन्होंने भी आक्रान्ताओं से लोहा लिया था.
भाजपा ने महाराज सुहेलदेव को सम्मान देने का किया काम
उन्होंने कहा कि गोमती के तट पर महाराजा लखना पासी उपवन भी बनवाया था और आने वाले समय में वहां के लिए जो मदद करनी होगी वह भी की जाएगी. आज का सीतापुर छतिया पासी के नाम पर छीतापुर कहा जाता था, जिसका नाम अंग्रेजों ने बदल दिया था. महापौर के कार्यकाल के समय ही महाराजा बिजली पासी और महाराजा लखना पासी, वीरांगना ऊदा देवी जी के कई कार्यक्रम उनके तथा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कराए गए.
डा शर्मा ने कहा कि आज राजनीति में लोगों को बांट कर राज करने वाले फिर पनपना चाह रहे हैं. कुरीतियों ने ही देश के विघटन की नींव रखी थी और कौशल किशोर जी कुरीतियों को दूर करके जोडने का तथा नशाखोरी के खिलाफ अलख जगाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं. महाराजा सुहेलदेव ने भी आक्रान्ताओं का डटकर मुकाबला किया था. महाराज सुहेलदेव को सम्मान देने का काम भी भाजपा ने ही किया. महाराजा सुहेलदेव के नाम पर आजमगढ में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी जी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की स्थापना की गई. तब वह उच्च शिक्षा मंत्री थे.
गांधी भवन कैसरबाग,लखनऊ में पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर द्वारा आयोजित धर्म रक्षक, राष्ट्र रक्षक कौम (पासी महासम्मेलन) में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपने जोशीले और सारगर्भित उद्बोधन से हजारों की संख्या में आए लोगों में जोश भर दिया. प्रदेश भर से हजारों की संख्या में पधारे पासी समाज के कर्मठ कार्यकर्ताओ को उन्होंने संबोधित किया.
इस अवसर पर कार्यक्रम के विधायक जय देवी कौशल, विधायक बृजेश रावत, विधायक अमरेश कुमार, विकास किशोर, लक्ष्मी प्रसाद रावत, नगर पालिका अध्यक्ष रंजीत रावत, ब्लॉक प्रमुख मॉल, राम कुमार राही, ब्लॉक प्रमुख मलिहाबाद मीनुवती, जिला पंचायत सदस्य तारा चंद्र रावत, पूर्व पार्षद डॉ. काशीराम, तेजी रामबाबू, रघुनंदन प्रसाद रावत आदि उपस्थित रहे.