GDS ने पोस्ट ऑफिस में ही फांसी लगाकर दी जान, अफसरों की डांट- फटकार से आहत होकर उठाया यह कदम

Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ में अफसरों की डांट-फटकार से आहत ग्रामीण डाक सेवक (GDS) अंकित (21) ने पोस्ट ऑफिस में ही फांसी लगाकर जान दे दी. गुरूवार सुबह महानगर स्थित पोस्ट ऑफिस में उसके शव को लटकता देख हड़कंप मच गया. इससे विभागीय कर्मचारियों में आक्रोश है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

लखनऊ में उसकी यहां GDS पद पर हुई थी तैनाती

अंकित मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला था. कुछ समय पहले ही लखनऊ में उसकी यहां GDS पद पर तैनाती हुई थी. पुलिस ने अंकित की मौत की जानकारी उसके दोस्तों के माध्यम से परिजनों को दी है. शाम तक परिजन लखनऊ पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों सीआई दिलीप पाण्डेय और प्रवर अधीक्षक डाकघर लखनऊ सचिन चौबे ने महानगर पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण किया था. इस दौरान GDS अंकित को डांट- फटकार लगाई थी. परिजनों और सहकर्मियों के मुताबिक, इसके बाद से वह मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था.

दोषी जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी- Police

बताया जा रहा है कि लगातार मानसिक दबाव और उत्पीड़न से आहत अंकित ने गुरूवार सुबह पोस्ट ऑफिस परिसर में ही फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या के पीछे की वजहों की विस्तार से जांच की जा रही है. दोषी जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी. जानकारी के मुताबिक, डाकघर के छत पर एक कमरे में अंकित अकेले रहता था. वह यहां पहरेदारी भी करता था. सहकर्मी जब पहुंचे तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाया. इसके बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला. खिड़की से उसे फंदे से लटकता देखा तो होश उड़ गए.

न जाने किस मानसिक तनाव से उसने इतना बड़ा कदम उठाया..?

पुलिस को जानकारी दी गई. स्टाफ के लोगों ने बताया कि अंकित हंसी मजाक किया करता था. न जाने किस मानसिक तनाव की वजह से उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया. अंकित की मौत की सूचना मिलने के बाद लखनऊ डाक सेवा में नौकरी कर रहे हरियाणा के कई दोस्त भी मौके पर पहुंच गए हैं. साथी सुरेश धनकर ने बताया की उसकी अंकित से अंतिम बार रविवार को बात हुई थी. हाल- चाल लिया और काम की बात हुई थी. रविवार को अक्सर मुलाकात होती थी. अंकित मिलनसार था. सुबह पोस्ट ऑफिस के अफसर से उसकी आत्महत्या की जानकारी मिली. अंकित के परिवार में पिता और एक बहन है. मां की बहुत पहले ही मौत हो चुकी है.

इसे भी पढें. Naxalite Surrender in Chhattisgarh: अमित शाह के मिशन को मिली बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़ में 29 नक्सलियों ने डाला हथियार

Latest News

वाराणसी के किसानों को अप्रैल से अब तक यूरिया और DAP पर मिली 68 करोड़ 59 लाख से अधिक की सब्सिडी

केवल उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है, बल्कि किसानों को भारी मात्रा में सब्सिडी भी प्रदान कर...

More Articles Like This

Exit mobile version