लखनऊ। राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री यूपी डा दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार की मनरेगा योजना भ्रष्टाचार का सबसे बडा ठिकाना थी। ये भ्रष्टाचारियों की सबसे पसंदीदी योजना बन गई थी जिसमें एक ही तालाब को बार बार खुदवाकर पैसे की बंदरबांट हो रही थी। गांव के लोगों को गांव में रोजगार नहीं मिलता था तो उन्हे रोजगार के लिए बाहर जाना पडता था। बुवाई कटाई के समय किसानों को मजदूर नहीं मिलते थे। कांग्रेस सरकार की मनरेगा योजना अपने उद्देश्य को पूरा करने में विफल रही थी। कांग्रेस सरकार में इस योजना के पैसों की हेराफेरी होती रही पर काम कुछ भी नहीं दिखा था। पिछली योजना में मानीटरिंग की कोई व्यवस्था नहीं थी। मोदी सरकार देश के ग्रामीण क्षेत्र में बडे बदलाव के लिए सुव्यवस्थित जी राम जी योजना लेकर आई है।
जी राम जी बिल जनजागरण अभियान के तहत सिकंदरपुर खुर्द, बगुलहा ग्राम बख्शी तालाब विधानसभा के अंतर्गत आयोजित कृषक श्रमिक चौपाल में सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 तक देश को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है। भारत आत्मनिर्भर तथा किसान गांव में ही खुशहाल होगा। जी राम जी योजना गांवों को खुशहाल बनाने की कुंजी है।
डा शर्मा ने कहा कि देश और प्रदेश में पिछले एक दशक में बडा बदलाव आया है। 2014 के पहले गावों में अव्यवस्थाओं का बोलबाला था। कच्चे रास्ते बल्लियों पर दौडते बिजली के तार , जगह जगह भरा हुआ पानी ग्रामवासियों का रहना कठिन किए था। आज मोदी योगी के शासन में गावों में भी शहरों की तरह ही पक्की सडकें , खम्बों पर बिजली के व्यवस्थित तार , चाक चौबन्द सफाई की व्यवस्था 20 से 24 घंटे की बिजली आपूर्ति हो रही है। ये बदलाव एक चमत्कार की तरह है।पूर्व की सरकारें किसानों को केवल नारों में उलझाए रखती थीं। इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओं का नारा तो दिया पर उस दौर में गरीब और अधिक गरीब हो गया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सही मायने में सुनिश्चित किया कि गरीब के जीवन स्तर में सुधार आए। उन्होंने गरीब को सम्पन्न बनाने के लिए दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धान्त को अमलीजामा पहनाया । सबका साथ सबका विकास और सबके लिए प्रयास ही वर्तमान सरकार का एकमात्र मंत्र है। सबसे पहले पीएम मोदी ने गरीबों के लिए बैंक के दरवाजे खोले तथा उनके जन धन खाते खुलवाए। कांग्रेस के समय में सरकार अगर 100 रुपए भेजती थी तो केवल 15 रुपए ही लाभार्थी तक पहुचते थे। बाकी पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ जाता था।
आज मोदी सरकार पूरा का पूरा पैसा खाते में भेज देती है। किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं होता है। गांव में लोगों के लिए मोदी सरकार फ्री में आवास बनवा रही है और आने जाने के लिए पक्की सडक की व्यवस्था कर दी है। पूर्व कि सरकारों के समय में गांव में बिजली के खम्बे रखवाकर बिजली लाने का झांसा देकर विपक्षी दलों के नेता जनता के वोट ले लेते थे। उन सरकारों में बिजली का कनेक्शन लेने के लिए बिजली विभाग के चक्कर लगाने पडते थे पर मोदी सरकार में बिजली विभाग के अधिकारी गरीब के घर जाकर कनेक्शन दे रहे हैं।
पहले बिजली का आना खबर बनती थी पर आज बिजली का जाना खबर होती है। अब गांवों में भी कूलर पंखे और एसी चल रहे। मोदी सरकार ने 25 करोड लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। कार्यक्रम को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कौशल किशोर द्वारा भी संबोधित किया गया उन्होंने वर्तमान योजना को किसानों के लिए अमृत कुंभ के समान उपयोगी बताया उन्होंने कहा गांव का सर्वज्ञ विकास संभव होगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विजय मौर्य, प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा राम निवास यादव, जिला उपाध्यक्ष रवि प्रकाश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव, जिला मीडिया प्रभारी विवेक सिंह, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा कामता प्रसाद, मंडल अध्यक्ष चिनहट अक्षय मौर्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश मिश्रा लल्लू एवं कार्यक्रम संयोजक राम सजीवन निषाद आदि उपस्थित रहे।