Lucknow: राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने आज “चौक यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि लखनऊ के लिए अमृत लाल नागर जी का नाम अमृत के समान है। लोग कहते हैं कि अटल लखनऊ है और लखनऊ अटल है तो उसे इस प्रकार से भी परिभाषित किया जा सकता है कि अटल लखनऊ अमृत समान है क्योंकि यहां पर अमृत लाल नागर की काव्य धारा का प्रवाह हुआ है। उनकी काव्य धारा , निबन्ध फिल्म समीक्षा अनुवाद आदि से लखनऊ समृद्ध हुआ है। अवध नगरी साहित्य संगीत और कला से युक्त है। नागर जी का जीवन साहित्य और संगीत से परिपूर्ण था। उनका प्रत्येक कार्य श्रेष्ठता की नई मंजिल होता था।
