Ballia: विधानसभा वासियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देने और उनके त्वरित चिकित्सकीय परीक्षण के उद्देश्य से प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री सदर विधायक दायशंकर सिंह ने नारायणी स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर ‘लोटस मेडिकल बस सेवा’ का शुभारंभ किया।इस दौरान मंत्री ने बस में उपलब्ध मेडिकल सुविधा ओं का निरीक्षण किया और अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जनपदवासियों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएँ मिले ये हमारी प्राथमिकता में है। इसी उद्देश्य से बंगाल की लोटस मेडिकल टीम से अनुरोध किया था कि वे जनपदवासियों को बेहतर सेवाएं दें जिसके लिए यह मोबाइल अस्पताल जिले में पहुंचा है। शनिवार से यह बस विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेगी।
