Bharat Express के CMD उपेंद्र राय के बड़े भाई स्व. राजेश राय का त्रयोदशाह संपन्न, वरिष्ठ जनों ने दी श्रद्धांजलि

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ghazipur: भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के सीएमडी एवं एडिटर-इन-चीफ़ उपेंद्र राय के बड़े भाई स्वर्गीय राजेश राय का त्रयोदशाह कार्यक्रम शुक्रवार को उनके पैतृक गांव शेरपुर में श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम में क्षेत्र सहित दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और नम आंखों से स्व. राजेश राय को अंतिम विदाई दी. पूरे गांव में शोक की लहर थी और सभी ने उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.

सीएमडी एवं एडिटर-इन-चीफ़ उपेंद्र राय ने भी भावुक होकर अपने बड़े भाई को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

वहीं, सिद्धिविनायक मंदिर के कोषाध्यक्ष एवं मुंबई बीजेपी के उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए. शेरपुर गाँव में श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में मौजूद सभी लोगों ने स्व. राजेश राय के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया.

Latest News

अमेरिका में 38वें दिन शटडाउन जारी, खाना और पैसा भी खत्म, जानें कैसे हुआ कंगाल

US Government Shutdown : अमेरिका में 1 अक्टूबर से शुरू हुए सरकारी शटडाउन अभी तक जारी है. बता दें...

More Articles Like This