UP: पुलिस भर्ती की तैयारी कर अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. यूपी पुलिस और जेल विभाग की सीधी भर्ती में आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है. यह छूट कुल 32,679 पदों पर होने वाली भर्ती में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को मिलेगी. इस भर्ती में आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल, महिला बटालियन तथा जेल वार्डर के पद शामिल हैं. इस संबंध में शासन ने शासनादेश जारी कर दिया है.