UP: CM योगी ने कन्याओं के पांव पखारे, की मातृ शक्ति की आराधना, खुद कन्याओं को परोसा भोजन

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शारदीय नवरात्र की महानवमी तिथि पर गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुरूप कन्या पूजन किया. गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनका विधि-विधान से पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया, दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया. सीएम योगी ने परंपरा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया.

सीएम ने कन्याओं को रोली, चंदन, दही, अक्षत आदि का तिलक लगाया

बुधवार को मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के अन्न क्षेत्र के प्रथम तल स्थित भोजन कक्ष में पीतल के परात में जल से नौ बालिकाओं के बारी-बारी पांव धोए. दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के बीच उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत आदि का तिलक लगाया. पुष्प और दुर्वा से उनका अभिषेक किया. माला पहनाकर, चुनरी ओढ़ाकर, उपहार एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया.

सीएम ने कन्याओं का पूजन कर आशीर्वाद लिया

इस दौरान सीएम ने एक छह माह की बच्ची के भी पांव पखारे और पूजन कर आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री ने हनुमान जी के वेश में आए एक बालक को भी तिलक लगाया और माला पहनाकर अंगवस्त्र ओढ़ाया. पूजन के बाद कन्याओं और बटुकों को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद सीएम योगी ने अपने हाथों से परोसा.

Gorakhpeethadhiswar Yogi Adityanath worshipped nine virgin girls in the form of Durga at the Gorakhnath temple

श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा दिया

नौ कन्याओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पहुंची बालिकाओं और बटुकों का भी सीएम ने पूजन कर आरती उतारी. सभी को श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा दिया गया.
सीएम योगी ने कन्याओं व बटुकों को अपने हाथों से भोजन परोसा

अपने महराज जी (सीएम योगी आदित्यनाथ) का प्यार-दुलार पाने के लिए नन्हीं बालिकाओं व बटुकों की आतुरता देखते ही बन रही थी. सत्कार और स्नेह के भाव से मुख्यमंत्री ने एक-एक कर नौ कन्याओं व बटुक भैरव के पांव पखारे और पूजन किया. इस दौरान सीएम योगी के हाथों दक्षिणा मिलने से ये बालिकाएं काफी प्रफुल्लित नजर आईं.

पूजन के बाद कन्याओं व बटुकों को स्वयं अपने हाथों से भोजन परोसते समय मुख्यमंत्री निरंतर संवाद भी करते रहे. यह भी ख्याल रखते रहे कि किसी भी बालक-बालिका की थाली में प्रसाद की कोई कमी न रहे. इसे लेकर वह मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को निर्देशित करते रहे.

सीएम ने सिद्धिदात्री की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की

कन्या पूजन के दौरान गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, काशी से आए जगद्गुरु स्वामी संतोषाचार्य सतुआ बाबा आदि मौजूद रहे. सीएम योगी ने कन्या पूजन से पूर्व प्रातःकाल के पूजन सत्र में मंदिर के शक्तिपीठ में मां सिद्धिदात्री की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की.

Latest News

RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा बोले-UPI से होने वाले ट्रांजैक्शन पर फिलहाल नहीं लगेगा शुल्क

New Delhi: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई से होने वाले ट्रांजैक्शन पर फिलहाल शुल्क नहीं लगेगा. भारतीय रिजर्व बैंक...

More Articles Like This

Exit mobile version