बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शनिवार की देर रात फिजां में गोलियों की आवाज गूंजी. इस गूंज कारण यह था कि बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने 50 हजार के इनामी लुटेरे आजाद को मार गिराया, जबकि उसका साथी फरार हो गया. लूट के मामले में पुलिस को लुटेरे आजाद की तलाश थी.
पुलिस के अनुसार
पुलिस के अनुसार, देर रात थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम स्याना रोड जसनावली के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए नजर आए. पास आने पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया और बाइक घुमाकर भागने लगे.
इस पर पुलिस टीम द्वारा जनपद के अन्य थानों को आरटीसैट द्वारा सूचित किया गया, बदमाशों का पीछा करते हुए सेल्टन बम्बा रोड पर पहुंचने पर सामने से थाना गुलावठी पुलिस फोर्स भी आ गई.
घिरने पर बदमाशों ने शुरु की पुलिस पर फायरिंग
दोनों तरफ से बदमाश की घेराबंदी की गई तो अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई. पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया और दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया.
मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल
बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. घायल बदमाश व पुलिसकर्मी को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया.
पिस्टल-कारतूस और बाइक बरामद
मृत बदमाश की पहचान आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर (35 वर्ष) पुत्र मुन्नेखान उर्फ घसीटा निवासी उमरगार्डन कालौनी थाना श्यामनगर लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ के रुप में हुई हैं. घटनास्थल से एक पिस्टल, जिंदा एवं खोखा कारतूस और बाइक बरामद हुई. पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हैं.

