पाकिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, 8 KM की गहराई में था केंद्र

Must Read

Balochistan Earthquake : पाकिस्तान के बलूचिस्तान के खुजदार जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप की गहराई 8 किलोमीटर दर्ज की गई. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र खुजदार से करीब 70 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था. बता दें कि भूकंप के बाद संबंधित अधिकारियों ने स्थिति पर कड़ी नजर रखी हुई है. हालात को देखते हुए प्रशासन का कहना है कि जिन इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, वहां से अब तक किसी तरह की गंभीर या चिंताजनक सूचना नहीं मिली है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे पहले 3 दिसंबर को भी खुजदार और सिबी जिलों में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. बताया जा रहा है कि उस दिन खुजदार में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था और इसकी गहराई 15 किलोमीटर थी और केंद्र शहर से 80 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था.

कई हिस्सों में महसूस किए गए झटके

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ ही समय पहले 26 नवंबर को सिबी में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी गहराई करीब 10 किलोमीटर थी. इसके साथ ही इसका केंद्र सिबी से लगभग 60 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था. फिलहाल यह झटके ज्यादा देर तक नहीं रहे. जिसकी वजह से किसी को ज्‍यादा नुकसान नही हुआ. बता दें कि नवंबर की शुरुआत में भी प्रांत के कई हिस्सों में हल्के झटके महसूस किए गए थे.

2008 में जियारत में आया सबसे बड़ा भूकंप

इसके साथ ही 2008 में सबसे बड़ा भूकंप जियारत में आया था और इस भूकंप में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और करीब 500 लोग घायल हुए थे. बता दें कि इस भूकंप में पूरा गांव तबाह हो गया था. साथ ही सैकड़ों घर और सरकारी इमारतें मलबे में बदल गई थीं, जिसके कारण 15,000 से ज्यादा लोग बेघर हो गए थे. बता दें कि इसमें सबसे ज्यादा नुकसान जियारत के छोटे इलाकों में हुआ था, इसके साथ पिशिन, बोलान, चमन और क्वेटा समेत अन्य जिलों में भी नुकसान की खबरें आई थीं.

भूकंप को लेकर विशेषज्ञों ने कहा  

इसे लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि बलूचिस्तान भूकंपीय दृष्टि से बेहद संवेदनशील क्षेत्र है, क्योंकि यह इलाका उस जगह पर स्थित है जहां भारतीय प्लेट यूरेशियन प्लेट से टकराती है. ऐसे में देश का सबसे बड़ा प्रांत होने के बावजूद बलूचिस्तान की आबादी कम और इलाके दूर-दराज़ होने के कारण राहत और बचाव कार्यों में भी काफी मुश्किलें आती हैं.

इसे भी पढ़ें :- अमेरिका न्याय विभाग वेबसाइट से गायब हुई 16 एपस्टीन फाइल्स, ट्रंप की फोटो भी डिलीट

Latest News

नीतीश कुमार ने की पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात, बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Nitish Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय...

More Articles Like This