Lucknow News: समाजवादीपार्टी ने मुस्कान मिश्रा को पार्टी से हटा दिया है. मुस्कान समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव के पद पर थीं, जिन्हें अब पार्टी ने हटा दिया है. इस संबंध में महिला सभा की अध्यक्ष जूही सिंह ने आदेश जारी कर दिया है.
बताया जा रहा है कि मुस्कान मिश्रा पिछले दिनों अयोध्या के महंत राजू दास से मिली थीं. ऐसा माना जा रहा है कि इसके बाद ही उन्हें पद से मुक्त कर दिया गया. हालांकि, जूही सिंह का कहना है कि मुस्कान की शादी होने वाली है. इसलिए उन्होंने खुद ही दायित्व से मुक्त करने का अनुरोध किया था. वे सिर्फ पद से मुक्त हैं, सपा की सदस्य अभी भी हैं.