UP BJP PRESIDENT: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए सात बार के सांसद पंकज चौधरी ने शनिवार को नामांकन कर दिया. किसी अन्य ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. इससे पंकज चौधरी का ही यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्षबनना तय माना जा रहा है. नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्य प्रस्तावक बने. मालूम हो कि दोपहर में 12 बजे से ही लखनऊ में भाजपा कार्यालय पर दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, साध्वी निरंजन ज्योति, मंत्री दारा सिंह चौहान, बाबू राम निषाद, पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय पहुंचे गए. वहीं, थोड़ी देर बाद विनोद तावड़े, पीयूष गोयल, पंकज चौधरी और सीएम योगी भी कार्यालय पहुंचे.

सूत्रों की माने तो, भाजपा पंकज चौधरी को प्रदेश में पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में है. उनके चेहरे पर दांव लगाने का मकसद आगामी विधानसभा चुनाव में सपा के पीडीए के दांव को कमजोर करने की कोशिश भी मानी जा रही है.
वहीं, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर कहा, “आज भाजपा के सभी सांसदों को बुलाया गया है, प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है, उसमें सबको बुलाया गया है. अब आगे पार्टी तय करेगी किसको पर्चा दाखिल करना है, किसे नहीं.”
#WATCH | लखनऊ: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर कहा, "आज भाजपा के सभी सांसदों को बुलाया गया है, प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है, उसमें सबको बुलाया गया है। अब आगे पार्टी तय करेगी किसको पर्चा दाखिल करना है, किसे नहीं।" pic.twitter.com/P4t58kgL72
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2025
पंकज कुर्मी (ओबीसी) समुदाय से आते हैं, जो यूपी में एक बड़ा और महत्वपूर्ण वोट बैंक है. यूं तो पार्टी में पहले से ही कई बड़े ओबीसी चेहरे हैं, लेकिन पंकज पर दांव नई ऊर्जा और सोच ला सकती है.
#WATCH | लखनऊ, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने राज्य भाजपा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद रहे। pic.twitter.com/xBpaKJbfEX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2025
वहीं, बीते शुक्रवार यानी 12 दिसंबर को बीएल संतोष की अगुआई में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ने चुनाव की प्रक्रिया को लेकर बैठक भी की थी.