UP: पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, 22 जनपदों में अलर्ट जारी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Monsoon In Up: दो दिनों से उत्तर प्रदेश में जमकर मेघ बरस रहे हैं. सोमवार से शुरू हुआ बारिश का यह सिलसिला रुक-रुककर मंगलवार तक जारी रहा. प्रदेश के 22 जिलों में आज मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दूसरी तरफ मौसम को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में मंगलवार को मानसूनी बारिश का विस्तार पश्चिमी तराई इलाकों के साथ साथ दक्षिणी यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर आदि में भी दिखाई देगा.

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए प्रदेश के पश्चिमी तराई के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, दक्षिणी और पश्चिमी यूपी के 22 अन्य जिलों में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है. सोमवार को पश्चिमी तराई के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत आदि में अच्छी बारिश हुई.

वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बीते दो दिनों से सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण के असर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. इससे मानसूनी रेखा उत्तर की ओर खिसकी है. यही वजह है कि प्रदेश में 2 सितंबर को भी कहीं भारी तो कहीं अत्यधिक भारी बारिश की परिस्थितियां बनेंगी. 3 सितंबर से बारिश की तीव्रता में कमी आने के संकेत हैं.

इन जिलों में स्कूलों में घोषित हुआ अवकाश

मौसम को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों-कालेजों में 2 सितंबर का अवकाश घोषित कर दिया गया है. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मौसम विभाग ने पहले से ही अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट को देखते हुए मेरठ, बरेली,  बिजनौर, मुरादाबाद, रायबरेली और अलीगढ़ में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. यह अवकाश बारिश और शहर में हुए जलभराव को लेकर किया गया है.

यहां है अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में.

यहां भारी बारिश का येलो अलर्ट

इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी एवं आसपास के इलाकों में.

लखनऊ में दिल खोलकर बरसे बादल

राजधानी में तीन दिनों से बादलों की सक्रियता बढ़ी है. रविवार की रात बादलों ने बारिश की जो शुरूआत की, वह सोमवार दोपहर तक नहीं रुके. गरज-चमक के साथ दिल खोलकर बादल बरसे. सोमवार की शाम बीते 24 घंटों में हुई औसत बारिश 28.2 मिमी रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के असर से सोमवार को अधिकतम तापमान का पारा 4.6 डिग्री लुढ़क गया. इससे दिन और रात के तापमान में 5.8 डिग्री का फर्क रह गया.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, मानसून का प्रवाह मध्य भारत की ओर शिफ्ट हुआ है. इसके असर से बुधवार, 3 सितंबर से समूचे उत्तर प्रदेश के साथ ही लखनऊ में भी बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल, दोनों में कमी आएगी. मंगलवार को छिटपुट बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. बुधवार से मानसून कमजोर पड़ेगा. बारिश थमने और धूप के असर से अगले दो-चार दिन में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है.

Latest News

फैक्ट्री बंद करने पर जमकर बवाल व हंगामा, सुरक्षाबलों से भिड़े श्रमिक, एक की मौत

Dhaka: उत्तरी बांग्लादेश में फैक्ट्री बंद होने और छंटनी के विरोध में मंगलवार को जमकर बवाल हुआ. श्रमिकों और...

More Articles Like This

Exit mobile version