UP: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का भारत पर टैरिफ लगाना विश्वासघाती कदमः मायावती

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Political Reactions on US Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बयान जारी किया हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना विश्वासघाती और देश को कमजोर करने वाला कदम है.

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि ब्रिक्स देश ब्राजील की तरह ही भारत पर भी कुल मिलाकर 50 प्रतिशत का भारी भरकम टैरिफ (शुल्क) लगाकर अमेरिका ने जो भारत को आघात पहुंचाने का प्रयास किया है, उसे भारत सरकार ने अपने संयमित बयान में “अनुचित, अन्यायपूर्ण व अविवेकी” बताया है, लेकिन देश की जनता डोनाल्ड ट्रम्प का “मित्र” देश भारत के प्रति इसे प्रथमदृष्टया विश्वासघाती एवं देश को कमज़ोर करने वाला कदम ज्यादा मानती है, जिससे निपटने के लिए सभी को पूरी परिपक्वता दिखाते हुए राजनीतिक स्वार्थ, संकीर्णता, मतभेद एवं द्वेष आदि से ऊपर उठकर, दीर्घकालीन रणनीति के तहत, देश में पूरे अमन-चैन और कानून व्यवस्था के अच्छे माहौल के साथ पूरी मुस्तैदी से कार्य करना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि देश के सामने आई इस बड़ी चुनौती पर गंभीर चिंतन के लिए संबंधित विषय पर वर्तमान संसद सत्र में चर्चा हो तो यह जन व देशहित में बेहतर होगा, किंतु केंद्र व राज्य सरकारें अगर आंतरिक संकीर्ण मुद्दों में ही अधिकतर उलझी रहेंगी तो यह कैसे संभव हो पायेगा?

वैसे इस बारे में यहां उल्लेखनीय है कि बसपा की राजनीति हमेशा से देश के मानवतावादी संविधान की मंशा के मुताबिक “सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय” की रही है, किंतु यहां देश में केंद्र व राज्य सरकारों के बीच आपसी अविश्वस के कारण जो राजनीतिक टकराव और खींचतान आदि लगातार बनी हुई है, वह अब समाप्त होना चाहिए, यही व्यापक जन व देशहित में है.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version