Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पति ने धारदार हथियार से पहले पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी उसके बाद फांसी लगाकर जान दे दी. बहजोई के मोहल्ला मुराव टोला में रविवार की सुबह इस घटना से सनसनी फैल गई. बाया जा रहा है कि युवक ने पहले अपनी पत्नी का गला काट दिया और उसे एक कमरे में बंद कर बाहर से गेट में ताला लगा दिया और घर के मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया. उसके बाद बरामदे में जीने के निकट फंदे पर झूल कर खुदकुशी कर लिया.
किया था प्रेम विवाह, साथ रह रहे थे दोनों
गांव दिलगौरा निवासी करन मौर्य (26) पिछले कुछ समय से बहजोई के मुराव टोला मकान बनाकर रह रहा था. करीब चार महीने पहले उसने बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव महरोला की सपना जाटव से प्रेम विवाह किया था. दोनों वहीं साथ रह रहे थे. रविवार सुबह लगभग आठ बजे करन का छोटा भाई निहाल सिंह उनके घर आया. जो बहजोई में कॉस्मेटिक की दुकान पर काम करता है. अक्सर नहाने- धोने के लिए अपने भाई के घर आता था. वहां पहुंचा तो मुख्य गेट अंदर से बंद मिला.
भीतर से सपना की चीखने की आवाज आई
उसने आवाज लगाई तो भीतर से सपना की चीखने की आवाज आई. जबकि कमरा बाहर से कुंडी लगा होने के कारण बंद था. घबराकर निहाल ने पड़ोस की एक छोटी बच्ची को दीवार फांदकर अंदर भेजा और दरवाजा खुलवाया. जब घर के भीतर प्रवेश किया तो करन बरामदे में जीने के किनारे फंदे से लटका हुआ मृत मिला और कमरे के अंदर सपना घायल अवस्था में थी. जिसके गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया था और खून बह रहा था.
परिवार को शादी करने की बात बताई थी..
गंभीर हालत में सपना ने कमरे से निकलकर फोन उठाया और अपने मायके वालों को सूचना दी. इसके बाद साहस जुटाकर वह ई- रिक्शा से इस्लामनगर चौराहे तक पहुंची लेकिन वहीं बेहोश हो गई. बाद में उसके मायके वाले उसे इस्लामनगर लेकर गए जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस के अनुसार करन ने पहले परिवार को शादी करने की बात बताई थी, लेकिन वह परिवार से अलग रह रहा था. ASP दक्षिणी अनुकृति शर्मा के मुताबिक, पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं और परिजनों से पूछताछ की जा रही है. प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद सामने आया है. सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है.
इसे भी पढें. टैरिफ विवाद के बीच निक्की हेली ने ट्रंप को दी नसीहत, कहा- भारत जैसा दोस्त…