Jaipur/Lucknow: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री यूपी डा दिनेश शर्मा ने कहा कि संस्कृति और परम्परा की भूमि उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। राज्य सरकार प्रदेश में विकास की नई इबारत लिख रही है तथा ये राज्य अपनी विरासत को सहेजते हुए आगे बढ रहा है। देश का सबसे बडा राज्य होने के साथ ही यूपी 1 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में चल पडा है। जयपुर में उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा शर्मा ने कहा राजस्थान के लोकभवन(राजभवन) द्वारा विभिन्न राज्यों के स्थापना दिवस को मनाया जाना एक शानदार परम्परा है। यह दिन विभिन्न प्रदेशों के लोगों द्वारा राजस्थान को आगे बढाने के लिये निभायी भूमिका को रेखांकित करने का दिन है।
