कॉमन मैन बन वाराणसी में E Rickshaw पर क्यों घूमे पुलिस कमिश्नर Mohit Aggarwal?, जानिए

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

वाराणसी आने वाले लोगों को हमेशा जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. जिससे न केवल पब्लिक को परेशानी होती है, बल्कि वाराणसी की छवि भी बिगड़ती है. ऐसे में वाराणसी के जाम की बड़ी वजह सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल (Varanasi Police Commissioner Mohit Agarwal) बड़े ही कड़े रूख में नजर आ रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को विश्वनाथ मंदिर (Vishwanath Temple) के आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण का हाल खुद देखा.

आम आदमी बनकर घूमे पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल

कमिश्नर वाराणसी की सड़कों पर अतिक्रमण की स्थिति जानने के लिए आम आदमी बनकर घूमे. उन्होंने शहर के उन तमाम इलाकों में एक आम आदमी की तरह घूमते हुए अतिक्रमण को चिन्हित किया, जहां अतिक्रमण हटाने के लिए जिम्मेदारी संबंधित थानों को सौंपी गई है.

वीआईपी गाड़ियों को छोड़ ई रिक्शा पर घूमे

सादे कपड़ों में अपनी गाड़ियों को छोड़कर पुलिस कमिश्नर ई रिक्शा से घूमे और शहर के कबीरचौरा, मैदागिन, लोहटिया, काल भैरव के आसपास और कई भीडभाड़ वाले इलाकों में पहुंचकर अतिक्रमण करने वालों की अपने मोबाइल से रिकॉर्डिंग भी की. सबसे बड़ी बात यह है कि पूरे निरीक्षण के दौरान लगातार बारिश जारी थी, फिर भी पुलिस कमिश्नर छाता थामे अतिक्रमण की रियलिटी चेक करने में जुटे रहे.

निरीक्षण के बाद क्या बोले पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ?

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल का कहना है कि अतिक्रमण की वजह से शहर की सड़कें बेहद सकरी होती जा रही हैं. जिम्मेदार थानेदार और संबंधित बीट सिपाहियों और सब इंस्पेक्टर को जिम्मेदारी दी गई है. यह अपना काम बखूबी करें नहीं तो इन पर कार्रवाई होती रहेगी. इसे देखते हुए औचक निरीक्षण जो बड़े ही गोपनीय तरीके से किया गया उसके लिए शुक्रवार की शाम को निकला था शहर के तमाम इलाकों में जाकर अतिक्रमण की सच्चाई खुद जानी है.

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सड़कों पर अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे 50 दुकानदारों, ठेले, खुमचे को चिन्हित कर फोटोग्राफी करवा कर सूची बनवाते गए सम्बन्धित थाना प्रभारी को एफआईआर कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. वहीं अतिक्रमण पाये गये 10 चिन्हित स्थानों पर नियुक्त बीट आरक्षियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने हेतु संबंधित डीसीपी को भी आदेश दिया है.

Latest News

IBC Amendment Bill 2025: नए बदलावों से बैंकों की कर्ज वसूली होगी तेज: ICRA रिपोर्ट

दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) विधेयक, 2025 में प्रस्तावित संशोधन बैंकों और अन्य कर्जदाताओं के लिए राहत लेकर...

More Articles Like This

Exit mobile version