Lucknow: राज्यसभा सांसद और यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि आगामी चुनाव में जीत को सुनिश्चित करने और जीत का अंतर बढ़ाने के लिए जरूरी है कि जिन मतदाताओं का नाम सूची में छूट गया है, उन्हें हर हाल में जोड़ा जाए. इसके लिए कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में रहकर युद्धस्तर पर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की लाइव लोकेशन भी ली जाए और पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग बेहद जरूरी है.
सरोजनीनगर विधानसभा की भूमिका
डॉ. शर्मा ने SIR (SIR) को लेकर कहा कि सरोजनीनगर विधानसभा के लोग जिस तरह पार्टी के हर कार्य में आगे रहते हैं, उसी तरह SIR में भी आगे रहना चाहिए. फार्म 6 भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसका रिकॉर्ड बनना चाहिए. उन्होंने बताया कि बीजेपी लखनऊ शहर की जिन सीटों पर विजय नहीं पा सकी है, वहां SIR प्रतिशत अधिक है. इस पर मंथन करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है.
