यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, सात बसों और तीन कारों की आपस में टक्‍कर के बाद लगी आग, 4 की मौत सौ से अधिक घायल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Yamuna Expressway Accident: मथुरा जिले के अंतर्गत दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे (यमुना एक्सप्रेसवे) पर भीषण हादसा हो गाया. इलाके में घना कोहरा होने के कारण सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए है. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, 20 एंबुलेंस से करीब150 लोगों को अस्पताल भेजा गया है.

बता दें कि ये हादसा मंगलवार सुबह 4:00 बजे थाना बलदेव थाना क्षेत्र में माल स्टोन 127 पर हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शि‍यों के मुताबिक, वाहनों के आपस में टकराने के बाद उनमें आग लग गई. पूरा गांव आनन-फानन में यहां पहुंच गया. सभी लोगों ने तत्काल मदद की. एंबुलेंस के कर्मचारी अमित कुमार ने बताया कि कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी गिनती अभी नहीं की जा सकती.

बढ़ सकता है मृतकों का आकड़ा  

वहीं, इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि जानमाल को भारी नुकसान हुआ है. इस हादसे में कई लोगों की जान जा सकती है. हालांकि आधिकारिक तौर पर चार लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.

इसे भी पढें:-विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में 60 जोड़ी पहलवानों ने किया रोमांचक मुकाबला

Latest News

प्रयागराज में युवा चेतना के सेवा शिविर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी से लिया आशीर्वाद

प्रयागराज. प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र स्थित युवा चेतना के सेवा शिविर में भारत सरकार के MSME विभाग के कैबिनेट...

More Articles Like This

Exit mobile version