तमिलनाडु में बाढ़ का कहर, ट्रेन में फंसे 800 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटी NDRF की टीम

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tamil nadu: तमिलनाडु के दक्षिणी जिले में इन दिनों बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. पिछले तीन दिनों से हो रहे भारी बारिश की वहज से पूरा इलाका जलमग्न हो गया हैं. तमिलनाडु में भारी बारिश और बाढ़ के चलते लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है. सड़को, गलियों में पानी भरें होने के वजह से यातायात भी काफी प्रभावित हुआ है. मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, बाढ़ से पैदा हुए हालातों के कारण तीन लोगों की मौत हो गई.

दरअसल, तमिलनाडु के थुटुकुडी जिले में कई इलाकों में रविवार को 525 मिमी बारिश हुई, जिसके चलते थुटुकुडी में बाढ़ के हालात बने हुए है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में वायुसेना के हेलीकॉप्टर्स से खाने के पैकेट और अन्य जरूरी सामान गिराए जा रहे है. वहीं, मौसम विभाग के ताजा अनुमान ने बाढ़ से जूझ रहे लोगों की परेशानी को और बढ़ा दी है.

Tamil nadu: आज भी बरस सकते हैं बादल

दरअसल मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी मंगलवार को भी तमिलनाडु के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. वहीं, चेन्नई मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन घंटों में तमिलनाडु के कराईकल और कई अन्य जिलों में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश हो सकती है. जिनमें पुडुकोट्टई, तंजावुर, थिरुवर, नागापत्तिनम, रामानाथपुरम और शिवगंगाई शामिल हैं. वहीं थेनी, तेनकासी, कन्याकुमारी, थिरुनेलवेली, थुटुकुडी, विरुद्धनगर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

ट्रेन में फंसे यात्रियों को निकालने की कोशिश

भारी बारिश के चलते तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में ट्रेन यातायात भी काफी प्रभावित हुआ है. दरअसल, तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन जिलों में बीते 24 घंटों में करीब 670 मिमी और 932 मिमी बारिश हुई, जिसके चलते यहां ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं. वहीं, कई स्टेशनों पर पानी भरा हुआ है. ट्रेन सेवाएं बाधित होने और भारी बारिश की वजह से थिरुचेंदुर और तिरुनेलवेली स्टेशन के बीच चलने वाली एक ट्रेन में करीब 800 यात्री फंसे हुए हैं, जिन्हें स्थानीय जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की मदद से सुरक्षित जगहों पर ले जाने की तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़े:- Corona Alert: कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक! तेजी से बढ़ रहे मामले, केरल से लेकर UP तक अलर्ट

Latest News

Amit Shah Bihar Rally: घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं राहुल गांधी और लालू प्रसाद: अमित शाह

Amit Shah Bihar Rally: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार की रफ्तार काफी तेज है. इसी क्रम में गृह...

More Articles Like This

Exit mobile version