New Delhi: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डीके सुनील ने स्पष्ट किया है कि दुबई में क्रैश होने की घटना से तेजस कार्यक्रम के भविष्य पर कोई असर नहीं होगा. उन्होंने बताया कि लड़ाकू विमान तेजस में कोई कमी नहीं है. यह एक शानदार एयरक्राफ्ट है. इसके साथ ही HAL के चेयरमैन ने दुबई एयर शो के आखिरी दिन भारतीय लड़ाकू विमान तेजस के क्रैश होने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण हादसा करार दिया.
तेजस में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं
एएनआई के नेशनल सिक्योरिटी समिट में रक्षा निर्यात पर बात करते हुए HAL के डायरेक्टर ने कहा कि तेजस में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. इस मंच से मैं यह घोषणा करता हूं कि यह एक शानदार लड़ाकू विमान है. उन्होंने बताया कि यह पूरी तरीके से सुरक्षित है. दुनिया में इसका सुरक्षा रिकॉर्ड बेहतरीन है. वहीं दुबई में तेजस विमान के क्रैश होने की घटना को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस हादसा का तेजस के भविष्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
केवल दो मौकों पर क्रैश हुआ तेजस
ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह पहला मौका था जब तेजस किसी विदेश धरती पर क्रैश हुआ था. वहीं तेजस जब से बना है उस समय से केवल दो मौकों पर क्रैश हुआ है. HAL के चेयरमैन ने कहा कि जब कोई देश आगे बढ़ता है और अपनी खुद की तकनीक इस्तेमाल करता है तो उसको कई चरणों से गुजरना होता है. आज हमने नई क्षमता के साथ इस 4-5 जेनेरेशन के एयक्राफ्ट को बनाया है. यह एक बहुत बड़ी सफलता है.
हमको पीछे नहीं हटना होगा
उन्होंने कहा कि हम सभी इसपर गर्व करते हैं. उन्होंने कहा भले लोग कहेंगे और बाते बनाएंगे लेकिन हमको पीछे नहीं हटना होगा. हमारे पास अभी 180 तेजस हैं और ये संख्या आगे बढ़ेगी. हमारे पास इस विमान के लिए एक बड़ी एक्पोर्ट मार्केट भी होगी.
इसे भी पढ़ें. रूसी राष्ट्रपति का भारत दौरा, 4-5 दिसंबर को दिल्ली आ रहे हैं पुतिन, PM मोदी के निमंत्रण पर पहुंचेंगे INDIA

