Telangana Karimnagar: तेलंगाना के करीमनगर जिले से एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. आरेपल्ली इलाके में रहने वाले एक कपल को पुलिस ने ‘हनीट्रैप’ और ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस कपल ने कर्ज से छुटकारा पाने के लिए इंसानित को शर्मसार कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
100 पुरुषों के साथ बनाए शारीरिक संबंध
दरअसल, आरोपी पत्नी इंस्टाग्राम पर ‘Lallydimplequeen’ और यूट्यूब पर ‘Karimnagar pilla 143’ नाम का अकाउंट बनाकर पुरुषों को आकर्षित करती थी. वो अपनी मीठी बातों और खूबसूरत तस्वीरें से लोगों को लुभाती थी फिर उन्हें अपने घर पर बुलाती थी. जांच में सामने आया है कि महिला ने करीब 100 पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाए. वहीं, उसका पति इन पलों का वीडियो बनाया था. इन वीडियो के जरिए ही दोनों पुरुषों को ब्लैकमेल करते थे और उनसे मोटी रकम वसूलते थे. दोनों ने 1500 लोगों के साथ ये गंदी हरकत.
65 लाख रुपये की जमीन खरीदी (Telangana Karimnagar)
दोनों ने इस घिनौने काम से खूब कमाई की. उन्होंने आरेपल्ली में 65 लाख रुपये की जमीन (प्लॉट) खरीदा, 10 लाख रुपये की कार खरीदी. इसके अलावा घर में लाखों का महंगा फर्नीचर लगवाया. दोनों ने ये काम महज कुछ ही महीनों के भीतर किया. इस धंधे ने दंपत्ति को रातों-रात अमीर बना दिया.
एक लॉरी व्यवसायी ने ली पुलिस की शरण
इस काम का पर्दाफाश तब हुआ जब करीमनगर के एक लॉरी व्यवसायी ने हिम्मज जुटाकर पुलिस की शरण ली. व्यवसायी आरोपियों की ब्लैकमेलिंग से परेशान हो गया था. दोनों ने व्यवसायी से 13 लाख रुपये वसूले. इसके बाद भी उन्होंने 5 लाख रुपये की मांग की. इसके अलावा वीडियो वायरल करने और परिवार को जान से मारने की धमकी दी. जिससे तंग आकर व्यवसायी ने पुलिस से शिकायत की.
दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई कर दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास आपत्तिजनक वीडियो वाले फोन, नकदी, और कई खाली चेक बरामद किए गए हैं. दोनों ने पूछताछ में कबूला कि उन्होंने ये काम कर्ज चुकाने और विलासिता पूर्ण जीवन जीने की सनक में किया.