कावेरी नदी में मिला कृषि वैज्ञानिक और पद्मश्री Dr. Subbanna Ayyappan का शव, कई दिनों से थे लापता

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Dead body of Dr. Subbanna Ayyappa: कर्नाटक के मंड्या जिले में कृषि वैज्ञानिक और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. सुब्बान्ना अय्यप्पा का शव शनिवार शाम कावेरी नदी में तैरते मिला है. जो कई दिनों से लापता थे. वहीं, नदी के किनारे से ही उनका स्कूटर भी मिला है. इस खबर से वैज्ञानिक और शैक्षणिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डॉ. सुब्बान्ना अय्यप्पा 7 मई से थे लापता

बता दें कि डॉ. सुब्बान्ना अय्यप्पन मैसूरु के विश्वेश्वर नगर औद्योगिक क्षेत्र में अपनी पत्नी के साथ रहते थे. वे 7 मई से लापता थे और तभी से उनकी तलाश की जा रही थी. पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को स्थानीय लोगों ने कावेरी नदी में एक अज्ञात शव देखे जाने की सूचना दी थी. जब श्रीरंगपट्टनम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला, तब उसकी पहचान डॉ. अय्यप्पन के रूप में हुई.

नदी किनारे खड़ा मिला डॉ. सुब्बान्ना अय्यप्पा का स्कूटर

मंड्या पुलिस के मुताबिक, डॉ. सुब्बान्ना अय्यप्पा का स्कूटर नदी किनारे खड़ा मिला था, जिससे अंदेशा है कि वह उसी दिन नदी की ओर गए थे. परिवार ने मैसूर के विद्यारणपुरम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. प्रारंभिक जांच में कहा गया है कि उन्होंने शायद नदी में छलांग लगा दी होगी, हालांकि उचित जांच के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी.
Latest News

भारतीय पर्यटन क्षेत्र की आय 2028 तक 59 अरब डॉलर से अधिक होने का अनुमान: Report

भारत का पर्यटन क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक 2028 तक इसकी आय 59 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगी और विदेशी पर्यटकों की संख्या 3.05 करोड़ तक पहुंच सकती है. घरेलू पर्यटन और लग्जरी ट्रैवल भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहे हैं

More Articles Like This

Exit mobile version