भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस मौके पर ‘मोदी आर्काइव’ के आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पुराने भाषण का अंश साझा किया गया है, जिसमें वे डॉ. कलाम के योगदान और व्यक्तित्व की सराहना करते नजर आ रहे हैं.
पीएम मोदी के भाषण का वीडियो 5 मई, 2025 का है, जिसमें उन्होंने अब्दुल कलाम के जीवन में यात्रा के महत्व को बताया. वीडियो में पीएम मोदी ने अब्दुल कलाम पर लिखे एक पुराने आर्टिकल का जिक्र करते हुए कहा, “जब कलाम साहब विद्यार्थी थे, तो उस समय एक इंटरव्यू के लिए वे पहली बार रामेश्वर से निकले. उस समय उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और वे लोकल ट्रेन से इंटरव्यू के लिए निकले थे. उन्हें दिल्ली जाना था. कई दिनों के प्रवास के बाद जब वे दिल्ली पहुंचे, तो रास्ते में लोगों के परिवेश और भाषाएं बदलती थीं. खान-पान बदलता था और अलग-अलग भाषा में अखबार आते थे. ये सारे अनुभव उनके जीवन में बिल्कुल नए थे.”
Narendra Modi recounts Dr #APJAbdulKalam’s first train journey from Rameswaram to Delhi and how it influenced his views on India’s diversity and expanse. pic.twitter.com/Qw7TtVM7Aj
— Modi Archive (@modiarchive) October 15, 2025
पीएम मोदी ने बताया, “यात्रा के दौरान वे सो नहीं पाते थे. रात-रात भर खिड़की से बाहर देखते थे और दिल्ली आने का इंतजार करते थे. इस दौरान उन्हें जानने को मिला कि उनका देश कैसा है और देश में कैसी विशेषताएं हैं. उनकी इस पहली यात्रा ने उनके मन-मस्तिष्क में देश की विविधता और विराटता भर दी. यह यात्रा उनके पूरे जीवन के लिए एक बहुत प्रेरणादायक साबित हुई.”
सफलता के लिए विनम्रता और कड़ी मेहनत बेहद जरूरी
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करके लिखा, “डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. उन्हें एक ऐसे दूरदर्शी व्यक्ति के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने युवा मन को प्रज्वलित किया और हमारे देश को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया.
उनका जीवन हमें याद दिलाता है कि सफलता के लिए विनम्रता और कड़ी मेहनत बेहद जरूरी है. डॉ. कलाम का सपना एक सशक्त, आत्मनिर्भर और करुणामय भारत था और हम उनके इस दृष्टिकोण को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
यह भी पढ़े: बिहार चुनाव: JDU ने जारी की पहली लिस्ट, 57 उम्मीदवारों के नाम, जानें कौन कहा से मैदान में