तमिलनाडु के थ्रिसूर रेलवे स्टेशन पार्किंग एरिया में लगी भीषण आग, 200 से अधिक गाड़ियां जलकर खाक

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

​​Thrissur railway station: तमिलनाडु के त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर आग लगने की बड़ी घटना सामने आई, जिससे स्टेशन के पास बनी पार्किंग में खड़ी 200 से ज़्यादा दोपहिया गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 2 के पास बने टू-व्हीलर पार्किंग एरिया में हुई, जिससे यात्रियों और आस-पास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई.

शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग सबसे पहले सुबह करीब 6.45 बजे देखी गई. आग की लपटों ने तेज़ी से पार्किंग एरिया को अपनी चपेट में ले लिया, जहां आमतौर पर रोजाना 500 से ज़्यादा मोटरसाइकिल और स्कूटर खड़े होते हैं.

गाड़ियों में मौजूद फ्यूल के कारण फैली आग

लोगों मानना है कि पार्क की गई गाड़ियों में फ्यूल होने की वजह से आग तेजी से फैली और तेज हो गई, जिससे कुछ ही मिनटों में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ. अलर्ट मिलते ही फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे. कई फायर टेंडर लगाए गए, और फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पाने के लिए लगभग आधे घंटे तक काम किया. हालांकि आग की लपटों को बुझा दिया गया था, लेकिन कुछ समय तक इलाके में घना धुआं छाया रहा, जिससे यात्रियों और स्टेशन स्टाफ को परेशानी हुई.

कई गांडियां जलकर खाक

वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कई गाड़ियां पूरी तरह जल गईं, जबकि कई अन्य को आंशिक नुकसान हुआ. पार्क की गई गाड़ियों के मालिक कई रोजाना सफर करने वाले लोग हैं, घटना के बारे में सुनकर मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने देखा कि उनकी दोपहिया गाड़ियां जलकर राख हो गई थीं. नष्ट हुई गाड़ियों की सही संख्या का पता अभी अधिकारी लगा रहे हैं.

फिलहाल, आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है. अधिकारियों ने बताया कि यह पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जाएगी कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट, फ्यूल लीक या किसी अन्य कारण से लगी थी.

जांच में जुटा रेलवे परिसर

जांच में रेलवे स्टेशन परिसर के सीसीटीवी फुटेज की अहम भूमिका हो सकती है. खास बात यह है कि रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की कि इस घटना से ट्रेन सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा.

घटना के दौरान ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रही. रेलवे अधिकारियों और स्थानीय अधिकारियों ने प्रभावित वाहन मालिकों को आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

इसे भी पढें:-ट्रंप के फैसले ने बढ़ाई ईरान की बेचैनी, खामेनेई ने दिया ‘दंगाइयों’ के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश

Latest News

पीएम मोदी राजकोट में ‘वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस’ का करेंगे उद्घाटन, सौराष्ट्र और कच्छ में बढ़ेंगे निवेश के अवसर

Gujarat Regional Conference: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को राजकोट स्थित मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का...

More Articles Like This

Exit mobile version