Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Lucknow: कड़ाके की ठंड के बीच सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में जनसेवा की एक नई गर्माहट देखने को मिली. सोमवार को भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने आशियाना स्थित आवास पर वृहद कंबल वितरण अभियान संचालित किया. इस दौरान सभी 6 मंडलों के 150 से अधिक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं और समाज के प्रबुद्धजनों को 10 हजार कंबल प्रदान किए गए, ताकि वे इन्हें क्षेत्र के जरूरतमंदों तक पहुंचा सकें.
गौरतलब है कि विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा ठंड के महीनों में प्रत्येक वर्ष यह वृहद अभियान चलाया जाता है. इस वर्ष अब तक विधायक द्वारा 25 हजार से अधिक कंबल वितरित किए जा चुके हैं. अभियान की सबसे खास विशेषता यह है कि इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ तारा शक्ति केंद्र संचालिकाओं एवं समाज के जागरूक नागरिकों को भी जोड़ा गया है, जिससे यह जनआंदोलन का रूप ले रहा है. इस सम्बन्ध में विधायक का स्पष्ट संकल्प है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी इस प्रचंड ठंड में अकेला या असहाय न रहे.
इस अवसर पर विधायक द्वारा पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर जनसमस्याओं को सुना गया तथा उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए. इस दौरान विधायक ने सरेयां, चंद्रावल निवासी मेधावी छात्रा पल्लवी गौतम को लैपटॉप प्रदान कर सम्मानित भी किया. यह अभियान सरोजनीनगर में सेवा, संवेदना और सामाजिक दायित्व के प्रति विधायक की निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है.