Today Weather Update: दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी और मानसून का छुट्टे-छुट्टे तौर पर आना, मौसम के बारे में अपडेट देता है कि इस क्षेत्र में अभी राहत की कोई उम्मीद नहीं है. मानसून का सीजन खत्म हो रहा है, और 26 सितंबर तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं आएगा. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. तापमान में कमी की उम्मीद नहीं है, और उमस बने रहने की संभावना है.
यूपी और बिहार में भी मौसम कुछ अलग दिख रहा है. पश्चिमी यूपी में आसमान साफ रहेगा और पूर्वी हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन इसका तापमान पर कोई बड़ा असर नहीं होने वाला है. बिहार में नवरात्रि के पहले हल्का बदलाव हो सकता है और कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है, लेकिन तापमान में ज्यादा गिरावट की उम्मीद नहीं है.
पहाड़ों पर बारिश और खतरे की आहट
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज हमेशा बदलता रहता है. कभी धूप तो कभी अचानक काले बादल और बारिश. फिलहाल मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक थोड़ी राहत की उम्मीद जताई है, लेकिन कुछ इलाकों में बरसात अभी भी परेशान कर सकती है. 24 सितंबर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जैसे जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड का खतरा भी बना हुआ है, ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
यह भी पढ़े: पुंछः सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने को किया ध्वस्त, AK 47 और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद