अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी पर उच्च स्तरीय बैठक आज, PM Modi करेंगे अध्यक्षता

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Trump Tariffs: आज 8 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) दोपहर 1 बजे एक महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक के दौरान अमेरिकी टैरिफ से पड़ने वाले प्रभाव को लेकर मंत्रणा की जाएगी.

भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाकर 50 प्रतिशत

दरअसल, अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है, जिसके बाद भारत-अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापार तनाव के बीच ये बैठक की जा रही है. इस बैठक में अमेरिकी कार्रवाई पर भारत की रणनीतिक प्रतिक्रिया पर चर्चा हो सकती है.

क्या है Trump Tariffs के ताजा हालात

बता दें कि बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ में 25 प्रतिशत की अतिरिक्त वृद्धि की घोषणा की है. जिसमें भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल के लगातार आयात को इसका मुख्य कारण बताया गया. ये 20 जुलाई से लागू हुए पिछले 25 प्रतिशत टैरिफ के अतिरिक्त है.

विदेश मंत्रालय ने फैसले को बताया अनुचित

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले को विदेश मंत्रालय ने अनुचित बताया है और कहा कि “भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं और रणनीतिक स्वायत्तता का सम्मान किया जाना चाहिए.” टैरिफ लागू होने के बाद पीएम मोदी ने एक सार्वजनिक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने भारत के किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के प्रति अपनी सरकार के अटूट समर्थन को दोहराया.

सरकार के अटूट समर्थन को दोहराया

7 अगस्त को दिल्ली में (Trump Tariffs) एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “किसानों का हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा. मुझे पता है कि मुझे व्यक्तिगत रूप से इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं तैयार हूं. भारत अपने किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के हित में तैयार है.”

ट्रंप ने भारत के साथ बातचीत से किया इनकार

डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर भारत के साथ कोई भी बातचीत करने से इनकार कर दिया. एक पत्रकार ने ट्रंप से सवाल किया कि क्या 27 अगस्त से लागू होने वाले 50 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा के बाद उन्हें और बातचीत की उम्मीद है. इस पर ट्रंप ने कहा, “नहीं, जब तक हम इसे हल नहीं कर लेते.”

ये भी पढ़ें- केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने CM मोहन यादव से की मुलाकात, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

More Articles Like This

Exit mobile version