CM Yogi: कभी गोद में लेकर किया दुलार, कभी चॉकलेट देकर बहलाया मन, जनता दरबार में CM योगी का दिखा अनोखा अंदाज

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय गोरखपुर के प्रवास पर हैं. प्रवास के पहले दिन सीएम योदी ने 200 से अधिक लोगों की फरियाद सुनी. वहीं, दूसरे दिन सीएम सुबह पूजा-पाठ के बाद गोरखनाथ मंदिर पैदल भ्रमण पर निकले.

इस दौरान सीएम योगी (CM Yogi) ने भीम सरोवर के पास बतखों को चारा खिलाया.

इसके बाद सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पहले गौसेवा की और फिर मंदिर परिसर में जनता दर्शन में शामिल हुए.

इस दौरान सीएम योगी ने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उसके निस्तारण के निर्देश भी दिए.

जनता दरबार में सीएम योगी का अनोखा अंदाज भी देखने को मिला. इस दौरान सीएम बच्चों को दुलार करते नजर आए.

जनता दर्शन के दौरान परिसर में आए बच्चों को सीएम योगी ने टॉफी और चॉकलेट दी.

इसके अलावा सीएम योगी ने बच्चों को गोद में लेकर उन्हें खूब दुलार दिया.

गोरखपुर प्रवास के दौरान सीएम योगी का ये अंदाज हमेशा देखने को मिलता है. सीएम बच्चों पर खूब प्यार-दुलार लुटाते हैं.

सीएम योगी बतौर मुख्यमंत्री अपने सख्त तेवर और करवाई के लिए जाने जाते हैं. लेकिन मंदिर परिसर में उनका अलग अंदाज लोगों को खूब भाता है.

ये भी पढ़ें- विशाखापत्तनम मंदिर हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

More Articles Like This

Exit mobile version