वृंदावन में भी वैष्णो देवी का रोचक मंदिर, जरूर जाएं माथा टेकने

Must Read

Vaishno Devi temple in ​​Vrindavan : वृंदावन में पांच हजार से ज्यादा मंदिर हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि वृंदावन में राधा-कृष्ण के मंदिर के साथ और भी कई मंदिर हैं. इसलिए आप अपनी गलतफहमी को जल्द से जल्द दूर कर लें कि वृंदावन में सिर्फ राधा-कृष्‍ण की मंदिर है. ऐसे में आपको बता दें कि वृंदावन में वैष्‍णों माता का भी मंदिर है जो कि नवरात्रि के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है.

वैष्णो देवी मंदिर- वैसे तो वैष्णो देवी का नाम सुनते ही आपको जम्मू के कटरा शहर का नाम याद आता होगा. लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि कृष्ण नगरी में भी वैष्णो देवी धाम है. ऐसे में हर साल वृंदावन में माता के इस मंदिर में भक्‍तों का तांता लगता है. अगर आप भी माता रानी के भक्त हैं, तो इस मंदिर के दर्शन करने के बाद आपको काफी अच्छा महसूस होगा.

मंदिर का इतिहास-  बता दें कि साल 2003 में वृंदावन में माता वैष्णो देवी मंदिर बनाने के लिए प्रॉपर्टी खरीदी गई थी. इसके साथ ही साल 2010 में वृंदावन में माता वैष्णो देवी मंदिर का निर्माण पूरा हुआ. माना जाता है कि मंदिर में स्थापित मां वैष्णो देवी की प्रतिमा को भक्त देखते ही रह जाते हैं. कहा जाता है कि माता का श्रृंगार, साड़ी, गहने और हथियार माता के रूप में चार चांद लगाने का काम करते हैं. माता की यह मूर्ति मंदिर की छत पर मौजूद हैं.

दर्शन करने जरूर जाएं- इस दौरान माता के दर्शन के लिए अगर आप जम्मू के कटरा में जाने का प्लान नहीं बना पा रहे हैं, तो वृंदावन में स्थित वैष्णो देवी धाम के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं. इसके साथ ही ये भी बता दें कि यहां पर आने वाले भक्तों के रुकने के लिए दो धर्मशालाएं भी मौजूद हैं. ऐसे में आप जब भी वृंदावन जाने का प्लान बनाएं, तो आपको अपनी ट्रैवलिंग लिस्ट में इस मंदिर का नाम जरूर शामिल करना चाहिए.

 इसे भी पढ़ें :- कच्‍ची हल्‍दी है बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य का राज, इन समस्‍याओं से दिलाए निजात  

Latest News

चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष कर संग्रह में 7% की बढ़ोतरी

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में देश का प्रत्यक्ष कर संग्रह सात प्रतिशत की दर से...

More Articles Like This