उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने तिरुप्पुर में मां से मिलकर आशीर्वाद लिया, बोले- ‘धन्य हो गया’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CP Radhakrishnan Met Mother: भारत के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन मंगलवार को तमिलनाडु के तिरुप्पुर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मां से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. इस भावनात्मक पल को उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किया. उन्‍होंने एक्स पर पोस्‍ट करते हुए लिखा, आज तिरुप्पुर में अपनी मां का आशीर्वाद प्राप्त कर धन्य हो गया. उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है. जिसमें उनकी मां उन्हें आशीर्वाद देती नजर आ रही हैं.

पूरे तमिलनाडु में कर रहे जनसंपर्क

यह उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन अपने क्षेत्र सहित पूरे तमिलनाडु में जनसंपर्क और सामुदायिक कार्यक्रमों के सिलसिले में लगातार दौरे पर हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर अपने पुश्तैनी घर का दौरा किया. यह यात्रा गर्मजोशी और सादगी से भरपूर रही. उपराष्ट्रपति द्वारा अपनी मां से आशीर्वाद लेने का भावनात्मक क्षण विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा जो भारतीय संस्कृति की गहराई में रची-बसी परंपरा को सुंदर रूप में दर्शाता है.

कोयंबटूर में लोगों को किया संबोधित

इससे पहले उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने नागरिकों से ‘विकसित भारत 2047’ के राष्ट्रीय लक्ष्य को हासिल करने के लिए समर्पण और एकता के साथ कार्य करने का आह्वान किया था. कोयंबटूर नागरिक मंच को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, किसान और औद्योगिक श्रमिक दोनों ही भारत की प्रगति में अहम भूमिका निभाते हैं. राष्ट्र की समृद्धि उनकी सामूहिक शक्ति पर निर्भर करती है.

आधुनिकीकरण श्रम को नहीं कर सकता खत्म

उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि, आधुनिकीकरण श्रम को खत्म नहीं कर सकता, बल्कि उसे बढ़ाता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समावेशी और सतत राष्ट्रीय विकास को सुनिश्चित करने के लिए कृषि और उद्योग का विकास साथ-साथ होना चाहिये. राधाकृष्णन ने अपना सार्वजनिक जीवन कोयम्बटूर से शुरू किया था. मंगलवार को जब वो वहां पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया. बता दें कि, पिछले महीने उपराष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली यात्रा थी.

Latest News

Bihar Election: सिवान में गरजे CM योगी, RJD प्रत्याशी ओसामा पर बोले- ‘जैसा नाम, वैसा काम’

सिवानः बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिवान जिले के रघुनाथपुर में चुनावी रैली में एनडीए...

More Articles Like This