15 मई को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जयपुर में भैरों सिंह शेखावत स्मारक पुस्तकालय का करेंगे उद्घाटन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) गुरुवार 15 मई को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे, जहां वह जयपुर में भैरों सिंह शेखावत स्मारक पुस्तकालय (Bhairon Singh Shekhawat Memorial Library) का उद्घाटन करेंगे. पीआईबी ने एक प्रेस रिलीज के जरिए जगदीप धनखड़ के राजस्थान दौरे की जानकारी दी. पीआईबी के अनुसार, जगदीप धनखड़ अपनी धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ जयपुर (राजस्थान) के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे.
अपने इस दौरे पर जगदीप धनखड़ जयपुर में पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि के अवसर पर भैरों सिंह शेखावत स्मारक पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे. भैरों सिंह शेखावत 19 अगस्त, 2002 से 21 जुलाई, 2007 तक भारत के 11वें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्यरत रहे. भैरों सिंह शेखावत ने अपने राजनीतिक जीवन का आरंभ 1952 में राजस्थान विधानसभा के सदस्य के रूप में किया और कालांतर में वह तीन बार राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री बने.
प्रेस रिलीज में आगे बताया गया कि भैरों सिंह शेखावत की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ विशेष विमान के द्वारा दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होंगे, जिसके बाद वह हेलीकॉप्टर के माध्यम से विद्याधर नगर स्टेडियम स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, संसद सदस्य मदन राठौर एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे.
Latest News

FY27-28 तक बढ़कर 25-30 गीगावाट हो जाएगी भारत में स्टोरेज-बैक्ड रिन्यूएबल एनर्जी की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी: Report

क्रिसिल रेटिंग्स (CRISIL Ratings) की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में स्टोरेज-बैक्ड रिन्यूएबल एनर्जी (Storage-Backed Renewable Energy)...

More Articles Like This

Exit mobile version